देहरादून : बीती रात लच्छीवाला में अज्ञात वाहन से टक्कर के चलते डोईवाला के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है।
सूचना पर डोईवाला पुलिस ने दोनों के शव जॉलीग्रांट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं।
बीती रात लगभग रात 11:30 बजे काले रंग की पल्सर बाइक संख्या UK 07 A 4 5960 पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
ये एक्सीडेंट इतना भयानक हुआ कि इसकी फोटो हम आपके साथ शेयर नही कर सकते हैं।
ये रोड एक्सीडेंट लच्छीवाला प्राइमरी स्कूल के सामने की तरफ हुआ।
एक्सीडेंट इतना जबरदस्त हुआ कि बाइक सवार युवक का दांया पैर कटकर सड़क पर कईं फुट दूर जा गिरा और जूता लगभग 50 मीटर दूर गिरा।
इनमें से एक युवक का सिर फटकर भेजा बाहर सड़क पर बिखर गया।
शिनाख्त में आयी दिक्कत :—–
पुलिस को मृतक के पास से प्राप्त मोबाइल फोन में पैटर्न लॉक लगा हुआ था।
जिस कारण उनके किसी भी परिचित से संपर्क नही हो पा रहा था।
लॉक मोबाइल के नोटिफिकेशन में मिस कॉल के नंबर पर फ़ोन करने पर मृतक की शिनाख्त हो पायी है।
कौन है मृतक ?
मृतक की पहचान नीतू पांचाल ,उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रेम चंद निवासी चांदमारी डोईवाला की हुई है।
मृतक विवाहित है।
मृतक नीतू पांचाल के भाई की चांदमारी रोड पर पेट्रोल पंप से आगे “अनिल फर्नीचर” के नाम से दुकान है।
जबकि दूसरे भाई की मिस्सरवाला में पोस्ट ऑफिस के सामने सुनील ऑटो के नाम से दुकान है।
मृतक दूसरे युवक की शिनाख्त अनिल पांचाल के द्वारा राजकिशोर उम्र 22 वर्ष के रूप में की गयी है।
मृतक राजकिशोर प्रेमनगर डोईवाला में शिव मंदिर के सामने के घर में किराये के मकान में रहता था और राज मिस्त्री का कार्य करता था।