DehradunExclusive

डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट में आयोजित हुआ विशेष योग शिविर,पोस्टर,एस्से और क्विज कॉम्पीटीशन

आप विडियो देखियेगा :——

देहरादून :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।

कल आयोजित होने जा रहे पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर डोईवाला में बीएसएफ के इंस्टिट्यूट में कईं कार्यक्रम आयोजित किये गये।

योग के विषय पर निबंध प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इंटरनेशनल योग डे की पूर्व संध्या पर आज एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी सीमा जौहर ने साधकों को योग सिखाया।

श्रीमती सीमा जौहर के द्वारा मानसिक शांति सहित विभिन्न रोगों के निदान में लाभकारी योग बताये गए।

साधकों के द्वारा सूर्य नमस्कार,भुजंगासन,ताड़ासन इत्यादि आसान किये गये।

बीएसएफ इंस्टिट्यूट के डिप्टी कमांडेंट के. वेलू ने अपने संबोधन में कहा कि,”योग आज हमारी जीवन शैली का हिस्सा बन चुका है।

हमारे इंस्टिट्यूट के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर निबंध प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।”

इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीएसएफ इंस्टिट्यूट के अधिकारियों और अन्य लोगों ने विशेष योग शिविर में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!