देहरादून : प्रभारी सचिव (आईएएस) रणजीत सिन्हा के निजी सचिव की कार का आज लच्छीवाला फ्लाईओवर के समीप एक्सीडेंट हो गया।
इस दुर्घटना में 5 व्यक्ति घायल हुए हैं।
घायलों में से दो व्यक्तियों को देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आज आईएएस रणजीत सिन्हा के निजी सचिव सुधीर कुमार अग्रवाल सफ़ेद रंग की वैगन आर कार से हरिद्वार से देहरादून जा रहे थे।
दोपहर लगभग 12:30 बजे लच्छीवाला फ्लाईओवर की ढ़लान पर अचानक उनकी कार का टायर बर्स्ट हो गया।
जिससे चंद सेकंड के अंदर कार 4 से 5 पलटी खाती हुई एक पेड़ से जा टकराई।
कार का पिछला शीशा भी टूट गया जिसमें से निकलकर घायल बाहर आये।
सूचना पर 108 एम्बुलेंस के द्वारा घायलों को डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल लाया गया।
दुर्घटना में सुधीर कुमार अग्रवाल (उम्र 52 वर्ष) पुत्र मामराज अग्रवाल,निवासी पटेल नगर देहरादून,वर्षा गुप्ता (उम्र 40 वर्ष) पत्नी सोनू गुप्ता निवासी दिल्ली,राहुल (उम्र 18 वर्ष) पुत्र सोनू गुप्ता निवासी दिल्ली,भक्ति गुप्ता (उम्र 13 वर्ष) पुत्री सोनू गुप्ता,निवासी दिल्ली,कलावती गुप्ता(उम्र 60 वर्ष ) पत्नी रामकृष्ण गुप्ता निवासी दिल्ली घायल हुए हैं।
राहुल गुप्ता और वर्षा गुप्ता को देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
जहां उनका इलाज चल रहा है।