DehradunSports

‘देहरादून रेड’ को 6 विकेट से हरा विकासनगर बना डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन

देहरादून : उत्तराँचल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा डोईवाला क्रिकेट सोसाइटी के सहयोग से माउंट लिट्रा स्कूल में आयोजित अंडर-16 (इंटर सिटी) डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में आज फाइनल मैच में विकासनगर 6 विकेट से देहरादून रेड को हराकर विजयी रहा।

आज देहरादून रेड और विकासनगर की टीम के बीच 50-50 ओवर का मैच हुआ।

देहरादून रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

देहरादून रेड की टीम 39.5 ओवरों में 184 रन बनाकर आल आउट हो गयी।

निर्धारित 50 ओवरों में 185 रनों का आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए विकासनगर की टीम ने 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आज पुरुस्कार वितरण समारोह में माउंट लिट्रा स्कूल के संस्थापक पूरन सिंह वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता ट्रॉफी और गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।

यूसीए सचिव चंद्रकांत आर्य के द्वारा अपने संबोधन में माउंट लिट्रा स्कूल प्रबंधन और बलूनी पब्लिक स्कूल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज के मैच के अंपायर विनय शर्मा,अजय वैध तथा स्कोरर संदीप सिंह रहे।

इस मैच के आयोजन में भूमिका निभाने वाले डोईवाला क्रिकेट सोसाइटी के सचिव अमित गोयल,विकासनगर से सचिव तरुण कुमार,विजय जखमोला,प्रमोद बोरा,अमनदीप सिंह,गौरव गोयल के अलावा रोहन आर्य,शिवेंद्र रावत,विपिन तोमर ,,वरिष्ठ अंपायर राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!