झड़ोंद गांव के एक व्यक्ति के घर से जंगली जानवर का अवैध मांस बरामद,अपराधी फरार
देहरादून : वन विभाग के अधिकारीयों के द्वारा डोईवाला के दूधली क्षेत्र से एक व्यक्ति के पास से जंगली जानवर का अवैध मांस बरामद किया गया है।
प्रथम दृष्टतया यह मीट जंगली जानवर सांभर का है जिसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी।
फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जून के रात्रि फारेस्ट विभाग को सूचना मिली कि डोईवाला के झड़ोंद निवासी मनीष पुत्र बलवंत सिंह के घर पर जंगली जानवर का मांस रखा है।
फारेस्ट डिपार्टमेंट की टीम तत्काल अभियुक्त के घर रवाना हुई।
वन विभाग के अधिकारियों को अपनी ओर आता देख अभियुक्त मांस से भरी पॉलिथीन मौके पर छोड़कर सुसवा की तरफ भाग खड़ा हुआ।
कुछ दूर पीछा करने पर अभियुक्त रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
फारेस्ट के ऑफिसर्स का दावा है कि उन्होंने टॉर्च की रोशनी में अभियुक्त मनीष को भली-भांति पहचान लिया है।
मौके से वन विभाग ने 2 किलो 140 ग्राम जंगली मांस बरामद किया है।
डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर राजीव धीमान का कहना है कि अभी बरामद जंगली मांस को वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया भेजा गया है।
जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह कन्फर्म हो पायेगा कि यह मांस किस जंगली जानवर का है।
इस मामले में अपराधियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 ,संशोधित 2006 की धारा 9,39 (3) व 51 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।व
न विभाग के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ का प्रयास किया जा रहा है।