
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : उत्तराखंड के गढ़वाल को प्रदेश की राजधानी देहरादून से जोड़ने वाला रानीपोखरी के जाखण नदी पर बना एक महत्वपूर्ण पुल बीते दिनों टूट गया था .
जिसके बाद एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। बारिश के पानी के तेज बहाव के साथ वह भी बह गया है जिस वजह से अब आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पानी का तेज बहाव आया जिसके साथ वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बनाया गया अस्थाई मार्ग बह गया है.
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 4:00 बजे पानी के इस तेज बहाव के बीच एक वाहन फंस गया यह वाहन काफी देर तक जलधारा के बीच खड़ा रहा किसी तरह से यह दूसरे पार जा पाया
सुबह होते ही रानीपोखरी की तरफ से जॉली ग्रांट,डोईवाला -देहरादून आने वाले व्यक्ति बड़ी संख्या में दोनों तरफ इकट्ठे नजर आए पानी कम होने पर वैकल्पिक मार्ग के बह गये हिस्से से लोगों ने अपनी आवाजाही दोबारा शुरू की है.
गौरतलब है कि रानीपोखरी पुल के टूटने पर बड़े वाहनों के लिए नेपाली फार्म से होकर वैकल्पिक रास्ता है जिसके लिए एक लंबा सफर तय करना पड़ता है.
ऐसा माना जा रहा है की स्थाई पुल के बनने तक इस तरह की समस्या से जनता को दो-चार होना पड़ेगा हालांकि अब बरसात का मौसम अपनी समाप्ति की ओर है
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस ध्वस्त हुए पुल और वैकल्पिक मार्ग का तीन बार स्वयं निरीक्षण कर चुके हैं उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ,मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं सहित तमाम नेता व अधिकारी इसका मौका मुआयना कर जायजा ले चुके हैं