Dehradun

गुरुजनों ने सीखे ट्रैफिक प्रबंधन के “गुर”,समग्र शिक्षा कार्यक्रम में डोईवाला पहुंचे एआरटीओ

सिर्फ डेढ़ मिनट के वीडियो में देखें रिपोर्ट :

देहरादून :  सूबे की सरकार द्वारा लागू किये गए एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लेकर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुरजनों के लिए दस दिवसीय “ओरिएंटेशन प्रोग्राम” का आयोजन किया जा रहा है।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला में “इन सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम” के दूसरे दिन “सड़क जागरूकता” के विषय पर फोकस करते हुए देहरादून के सहायक संभागीय अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने ड्राइविंग लाइसेंस और आर सी के लिए हाल ही में लागू की गयी “डीजिटल लॉकर” की व्यवस्था की जानकारी दी।

उन्हने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ओवरस्पीडिंग,ड्राइविंग करते हुए मोबाइल पर बात,रेड लाइट जंप,ड्रंकन ड्राइविंग आदि की दशा में एमवी एक्ट 1988 की धारा 19 के तहत ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द किये जाने का प्रावधान है। कहा कि स्कूली बच्चे खासतौर पर सड़क यातायात के नियम की जानकारी के अभाव,रेश और नेग्लिजेंट ड्राइविंग के चलते बड़े स्तर पर रोड एक्सीडेंट के शिकार हो रहे हैं।ऐसे में उन्हें ट्रैफिक रूल की जानकारी और ड्राइविंग के सही प्रशिक्षण से ही इन दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है।

और एआरटीओ पर हुई प्रश्नों की बौछार :

ट्रेनिंग में भाग ले रहे टीचर्स ने एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव से जमकर प्रश्न पूछे।

एक टीचर ने पूछा क्या आरटीओ वाले ट्रैफिक रूल के उल्लंघन पर अपने विभाग के लोगों के भी चालान काटते हैं ? इस पर पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे मामले में विभाग जरूर कार्यवाही करता है।

एक अन्य टीचर ने पूछा कि पहाड़ी मार्गों पर धीमी रफ़्तार होती है तो सीट बेल्ट की बाध्यता समाप्त क्यूं नहीं की जाती ? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिशों के अनुसार पहाड़ी मार्ग पर भी सीट बेल्ट अनिवार्य है।

एक अन्य टीचर का प्रश्न था कि आप “देसी जुगाड़ वाहनों” पर कार्यवाही क्यूं नहीं करते हैं ? एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने जवाब दिया कि वे समय-समय पर जुगाड़ वाहनों पर कार्यवाही करते हैं और इसमें अब और तेजी लायी जाएगी ।

ये अधिकारी रहे उपस्थित :

राकेश जुगरान,प्रधानचार्य डायट ,एआरटी ओ पंकज श्रीवास्तव,अजय नौडियाल अपर निदेशक राज्य शैक्षिक संस्थान (एससीआरटी), कंचन देवराड़ी सह शिक्षा निदेशक, आर एस राणा खंड शिक्षा अधिकारी,वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह गुसाईं,दिनेश सिंह,राउमा डोईवाला प्रधानाचार्य जसपाल सिंह नेगी,राईका बुल्लावाला प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी  

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!