AIIMS Rishikesh Fraudster Arrested : एम्स ऋषिकेश में “नर्सिंग ऑफिसर” की नौकरी के नाम पर 2500000 रुपये हड़पने वाला गिरफ्तार

AIIMS Rishikesh Fraudster Arrested
ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नौकरी दिलाने के नाम पर ऋषिकेश के स्थानीय व्यक्ति से पच्चीस लाख रुपये की रकम धोखाधड़ी से हड़पने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए तमाम प्रयास के बाद आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
> ऋषिकेश के एम्स में नौकरी के नाम पर की थी धोखाधड़ी
> ऋषिकेश के स्थानीय निवासी के हड़पे थे 25 लाख रुपये
> डेढ़ साल से फरार आरोपी पुलिस को दे रहा था चकमा
> आरोपी पकड़ने को पुलिस ने लगाए एड़ी-चोटी के जोर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : AIIMS Rishikesh Fraudster Arrested
ऋषिकेश के स्थानीय व्यक्ति हुये शिकार
आम बाग ऋषिकेश में रहने वाले मिलन सिंह चौहान एम्स हॉस्पिटल में नौकरी दिलाने के धोखाधड़ी के शिकार हो गए.
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले मोहम्मद यूसुफ नाम के व्यक्ति ने ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में उनकी पत्नी सोनल और संध्या,कविता,मरिया को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दिलाने के एवज में 2500000 रुपए की रकम अपने खाते में धोखाधड़ी से ट्रांजैक्शन करवा ली थी.
लेकिन जब मिलन सिंह चौहान को धोखाधड़ी का पता चला तो वह पुलिस की शरण में गए.
मिलन सिंह चौहान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ऋषिकेश कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा लिखा गया.
यह मामला 29 अक्टूबर 2020 का है.
AIIMS Rishikesh Fraudster Arrested
पुलिस ने किए एड़ी चोटी के जतन
दरअसल इस धोखाधड़ी के मामले का आरोपी मोहम्मद यूसुफ इतना चकमेबाज निकला कि वह लगातार एक के बाद एक पुलिस को चकमा देता गया.
डेढ़ साल तक उत्तराखंड पुलिस उस तक पहुंचने में नाकामयाब रही लेकिन पुलिस की टीम ने हार नहीं मानी.
इसके लिए एक टीम गठित करने के साथ ही उच्च कोटि की सर्विलांस के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी लेकिन आरोपी मोहम्मद यूसुफ पिछले डेढ़ साल से लगातार फरार चल रहा था.
आखिरकार पुलिस ने कल 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आरोपी मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस टीम में एम्स चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शिवराम,कॉन्स्टेबल संदीप छाबड़ी और कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी एसओजी देहात शामिल रहे.
AIIMS Rishikesh Fraudster Arrested