Dehradun

3 साल से अधिकारियों से लेकर सीएम तक जूं नही रेंगी,ग्रामीणों ने किया दफ्तर पर प्रदर्शन

देहरादून : बीते तीन साल से मुख्यमंत्री से लेकर एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काटकर परेशान ग्रामीणों ने आज लच्छीवाला विद्युत विभाग के दफ्तर पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न होने पर सचिवालय में धरने की भी चेतावनी दी। 

रानीपोखरी के लिस्ट्राबाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज पेयजल और सिंचाई की समस्या को लेकर बिजली ट्रांसफार्मर की खामी के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी यशपाल सिंह मनवाल ने पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र में एक DD-5 ट्यूबवेल है जिससे रानीपोखरी,घमंडपुर,लिस्ट्राबाद में पीने के पानी के साथ ही सिंचाई के जल की आपूर्ति होती है।

लेकिन साल 2017 से ट्रांसफार्मर की खामी के कारण ट्यूबवेल ठीक से काम नही कर रहा है जिससे क्षेत्र में त्राहि-माम,त्राहि-माम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

इस समस्या के कारण उनकी पशु चारे और गन्ने की फसल सूख गयी है।

श्री मनवाल ने बताया कि ग्रामीण इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री को दिक्कत बता चुके हैं लेकिन कहीं सुनवाई नही हुई है।

विद्युत विभाग इसे सिंचाई विभाग की समस्या बताता है जबकि जल संस्थान इसे बाकि दोनों विभाग की समस्या बताता है।

मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के सब-डिविजनल ऑफिसर मदन मोहन बहुगुणा ने बताया कि गर्मियों में वोल्टेज की समस्या हो जाती है।

जिस वजह से ट्रांसफार्मर सुचारु रूप से कार्य नही कर पाता है।

फिलहाल ट्रांसफार्मर के टेस्ट के लिए टीम बुला दी गयी है जिसके बाद इसकी टेप बढ़ा दी जाएगी।

ऐसा करने से ग्रामीणों की समस्या का आज ही समाधान हो जायेगा।

इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह,यशपाल सिंह मनवाल,विनोद,रणजीत सिंह मखलोगा,संदीप कुकरेती,राम सिंह भंडारी,नंदकिशोर भट्ट,साहब सिंह नेगी,रमेश,देवी सिंह,हुकुम सिंह,प्रवीण,जोत सिंह,श्याम सिंह,संजय,रमेश,भरत सिंह मनवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!