Dehradun

“महर्षि नारद जयंती” पर एएनआई के किशोर अरोड़ा सहित 6 पत्रकारों को किया गया सम्मानित

देहरादून : विश्व संवाद केंद्र द्वारा “महर्षि नारद जयंती” के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में न्यूज़ एजेंसी एशिया न्यूज़ इंटरनेशनल के अशोक अरोड़ा सहित छह पत्रकारों को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इनको किया गया सम्मानित :—–

एएनआई के कैमरामैन किशोर अरोड़ा,

पायनियर के पत्रकार गजेंद्र सिंह नेगी,

दैनिक भास्कर की सब-एडिटर मीना नेगी,

आई-नेक्स्ट के पवन नौटियाल,

ग्लैक्सी इनफॉर्मर के कपिल गर्ग,

दैनिक जागरण के फोटोग्राफर अनिल डोगरा

को सम्मानित किया गया। 

देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,उत्तर-प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट ने कहा कि,”पत्रकारिता मिशन से प्रोफेशन और अब सेंसेशन बन गयी है।

उन्होंने सोशल मीडिया को असंगठित क्षेत्र बताते हुए इसकी विश्वसनीयता को एक महत्वपूर्ण पहलू बताया।

समारोह के मुख्य वक्ता,प्रशांत पॉल ने कहा कि,”26/11 के आतंकी हमले की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के द्वारा लाइव कवरेज से जो जोखिम हमें उठाने पड़े ,उनसे सबक सीखने की जरुरत है।

विशिष्ट अतिथि,प्रसार भारती के पूर्व संयुक्त निदेशक,प्रकाश थपलियाल ने कहा कि,”आदि पत्रकार देवऋषि नारद हैं जो किसी भी समाचार को निष्पक्षता से प्रेषित करते थे।

आज के पत्रकारों को उनके संवाद और संचार की कला से सीखने की आवश्यकता है।

विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजकुमार टोंग ने कहा कि उत्तराखंड में वर्ष 2002 में विश्व संवाद केंद्र की स्थापना की गयी

जिसका मुखपत्र “हिमालय हुंकार” की 15000 प्रतियां सूबे के 4000 गांवों तक पहुंच रही है।

कार्यक्रम का संचालन हिमांशु अग्रवाल और अध्यक्षता इंद्र सिंह नेगी,महाप्रबंधक,कूप,ओएनजीसी ने की।

इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक युद्धवीर,सहप्रचार प्रमुख संजय,रश्मि त्यागी, राजेंद्र पंत,अभिमन्यु सिंह,सुशीला बलूनी,विजय स्नेही आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!