
आज भारतीय जनता पार्टी के रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता ने लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया.
रानीपोखरी निवासियों को मुफ्त टोल पास जारी करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : आज मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा के साथ ही दर्जनों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय जनता लच्छीवाला टोल पर पहुंची जहां उनके द्वारा देहरादून की दिशा में वीआईपी लाइन को बंद करते हुये सांकेतिक धरना दिया गया.
इस दौरान एम्बुलेंस,मरीज आदि को ले जा रहे अति आवश्यक वाहनों को छोड़कर सभी अन्य वाहनों की आवाजाही सांकेतिक तौर पर कुछ समय के लिए बंद कर दी गयी बाकी अन्य लाइन समान्य रूप से चलती रही.
कुछ समय पश्चात पुलिस क्षेत्राधिकारी,अनिल शर्मा, कोतवाली प्रभारी डोईवाला राजेश शाह और तहसीलदार डोईवाला मौके पर पहुंचे मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा के अनुसार अधिकारीयों के हस्तक्षेप के बाद टोल प्रबंधन फ्री पास बनाने को सहमत हो गया है.
इस जन आक्रोश रैली में मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा के साथ न्याय पंचायत रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूडी,चौ.नवीन जामवाल, त्रिलोक सिंह रावत,सत्येन्द्र बिनवाल,मीडिया प्रभारी श्री मनोज शर्मा, विक्रम सिंह भंडारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता उपस्थित रही.
गौरतलब है कि बीती 16 मार्च को रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा के द्वारा एक ज्ञापन टोल प्लाजा के प्रबंधक को दिया गया था.
जिसमें कहा गया था कि डोईवाला विधानसभा के सभी निवासियों के मुफ्त पास बनाये जाते थे जो वर्तमान में नही बनाये जा रहे हैं कुछ को यह पास दिए जा रहे जबकि अन्य को नही इस प्रकार का दोहरा मापदंड उचित नही है