CrimeDehradunExclusive

भानियावाला में शादी की कार,बस और बाइक का खतरनाक एक्सीडेंट,1 की मौत 2 घायल

आप वीडियो देखियेगा :——

देहरादून : आज दोपहर भानियावाला के बसंत ढाबे के सामने खड़ी शादी की बस,वैगन-आर कार और बाइक का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया।

जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।

आज दोपहर नजीबाबाद के तीरथपुर से एक बस बारात लेकर देहरादून के लिए जा रही थी।

यह बस किसी कारणवश भानियावाला के बसंत ढाबे के सामने की तरफ खड़ी थी।

आई विटनेस के अनुसार तभी भानियावाला की तरफ से हाई स्पीड में अनकंट्रोल्ड कार आयी जिसने बाइक को अपनी चपेट में लेकर एक जोरदार धमाके के साथ खड़ी बस से जा टकरायी।

खतरनाक एक्सीडेंट में 1 की मौत,2 घायल :——–

एक्सीडेंट होते ही बाइक सवार मोहन सिंह नेगी,उम्र 34 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी।

मोहन सिंह नेगी जीवनवाला के मंगल सर्विस स्टेशन पर पेट्रोल पंप कर्मी के रूप में कार्य करता था।

मोहन सिंह मूलतः मसूरी का रहने वाला था और बीते 5 सालों से यहां काम कर रहा था।

इसके अलावा कार सवार स्थानीय युवक रॉबिन और शुभम भी घायल हुए हैं।

बस के नीचे घुसकर अटका कार का टायर —–

ये एक्सीडेंट इतनी तेजी के साथ हुआ की वैगन आर कार का एक टायर बस के नीचे घुसकर खड़ी अवस्था में फंस गया।

अलग-अलग शादी की थी बस और कार —-

आज इस एक्सीडेंट में शामिल बस जहां नजीबाबाद के तीरथपुर से बारात लेकर देहरादून जा रहे थी वहीं वैगन आर कार में सवार शुभम और रॉबिन नाम के युवक भी फूलों से सजी कार को नुन्नावाला की एक शादी में लेकर जा रहे थे।

जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में अंडर ट्रीटमेंट शुभम और रॉबिन ने “यूके तेज़” को बताया कि वो शादी के लिए फूलों की मालाएं और फलों की टोकरी भानियावाला चौक से पैक करवाकर नुन्नावाला जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!