“यूनिफार्म सिविल कोड” एक्सपर्ट कमिटी के सदस्य पहुंचे सीमान्त गांव माणा,लिये सुझाव

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड को लागू किये जाने के लिये गठित की गयी विशेषज्ञ समिति के सदस्यों के द्वारा प्रदेश के दूरस्थ और दुर्गम स्थानों पर जाकर आम जनता और बुद्धिजीवियों के विचार आमंत्रित किये जा रहे हैं.
इसी क्रम में समिति सदस्य चमोली जिले के माणा गांव पहुंचे.
> सामान नागरिक संहिता के लिए है एक्सपर्ट कमिटी
> जनसुझावों के लिये बनाया गया है वेब पोर्टल
> दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में पहुंच रही एक्सपर्ट कमिटी
> शत्रुघ्न सिंह,मनु गौड़,डॉ सुरेखा डंगवाल ने किया प्रतिभाग
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
चमोली (माणा) :
क्या है भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य
राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विषेशज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा नागरिकों का पक्ष सुनने के लिए क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया.
इसका उद्देश्य राज्य के दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी देकर उनके सुझाव प्राप्त करना है.
विशेषतौर से महिलाओं व युवाओं को इसके बारे में बताते हुए विवाह, संरक्षण, तलाक, गोद लेना, सम्पत्ति का अधिकार, आदि पर सुझाव प्राप्त कर तैयार की जाने वाली रिपोर्ट में समाहित करना है.
सीमान्त गाँव माणा से शुरुआत
सदस्यों द्वारा भ्रमण का कार्यक्रम राज्य के सीमान्त गॉव, माणा जनपद चमोली से आरम्भ किया गया.
एक्सपर्ट कमिटी के सदस्यों के द्वारा माणा गांव में बैठक आयोजित की गयी.
समान नागरिक संहिता के बारे में जानकारी देने के उपरान्त उपस्थित महिलाओं, पुरूषों व युवाओं द्वारा अपने क्षेत्र से सम्बन्धित रीति-रिवाजों के विषय में जानकारी दी गयी.
उनके द्वारा विभिन्न मुद्दों पर सुझाव प्रेषित किये गये। इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा पारम्परिक वेशभूषा पहन कर प्रतिभाग किया गया.
जोशीमठ,हनोल,पुरोला का कार्यक्रम तय
जोशीमठ के नगर पालिका भवन में दोपहर 02 बजे से विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा बैठक आयोजित कर उपस्थित जनों के सुझाव मांगे गये.
इस बैठक में महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रबुद्ध जनों द्वारा उपस्थित हो कर अपने अमूल्य सुझाव प्रेषित किये गये.
क्षेत्रीय भ्रमण में माननीय सदस्य शत्रुघ्न सिंह, मनु गौड़ व डॉ सुरेखा डंगवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया.
सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 15.10.2022 से कुमाऊॅ मण्डल के जनपदों के लिए भी प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है.
उनके द्वारा बताया गया कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्र हनोल, पुरोला, उत्तरकाशी आदि में क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को अपने सुझाव देने के लिए जागरूक किया जायेगा.