देहरादून : डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के नर्सिंग डिपार्टमेंट में “साइबर क्राइम” विषय पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन हुआ।
उत्तराखंड पुलिस साइबर क्राइम सेल के विशेषज्ञ राजीव सेमवाल इसके जोखिम और उनसे बचने के उपाय बताये।
साइबर क्राइम सेल के एक्सपर्ट राजीव सेमवाल ने बताया कि,”इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के दौर में गोपनीय जैसा कुछ भी नही रह गया है।
लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट पर आनलाइन शापिंग, सोशल मीडिया, इेमेल के जरिये अपलोड करते हैं।
ऐसे में इसके दुरूपयोग की संभावना बढ़ जाती है।
राजीव सेमवाल ने कहा कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिस में कंप्यूटर और इंटरनेट नेटवर्क शामिल है।
किसी कि निजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तेमाल करना।
किसी की भी निजी जानकारी कंप्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी साइबर अपराध है।
उन्होंने कहा कि पैसा ऐसे एटीएम से निकालें जहां सुरक्षाकर्मी मौजूद हो।
अपने एटीएम पिन को हर दो महीने में बदलते रहे।
कार्ड की क्लोनिंग से बचने के लिए पिन को हमेशा छिपाकर डाले।
इससे पूर्व नर्सिंग काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ. संचिता पुगाजंडी ने मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर नर्सिंग छात्र-छात्राओं सहित साइबर क्राइम उत्तराखण्ड पुलिस के मुकेश कुमार, फैकल्टी अतुल कुमार, शोभा मसीह, चंदन कुमार, शिवानी वर्मा, जाॅन डेविडसन, नवीन सिंह, एकता बहुगुणा आदि उपस्थित थे।