देहरादून : आज तड़के लगभग 5 बजे लच्छीवाला मॉडल स्कूल के समीप खनन सामग्री से भरा ट्रक पलट गया।
इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है।
आप वीडियो देखियेगा :——-
ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर पलटा हुआ ट्राला छोड़कर मौके से ट्रक लेकर रफूचक्कर हो गए हैं।
ट्रक पलटने के कारण खनन सामग्री नजदीकी दुकान और स्कूल के भीतर आ गयी।
लच्छीवाला के थापा डेली नीड्स के मालिक और प्रत्यक्षदर्शी अनिल थापा ने बताया की आज सुबह तेज धमाके की आवाज सुनायी दी जिसके ठीक बाद ट्रक पलट गया।
माना जा रहा है कि ट्रक के टायर बर्स्ट होने के कारण इसका संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद सड़क से नीचे उतरते ही गहराई होने के कारण ट्रक पलट गया।
ट्रक पलटने के कारण लच्छीवाला मॉडल स्कूल की चारदीवारी के साथ ही पानी की टंकी और टॉयलेट को नुकसान पहुंचा है।
लच्छीवाला मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम मोहन लाल ने बताया कि ट्रक दुर्घटना के कारण स्कूल की जो हानि हुई है उससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
पानी की टंकी में दरार आ गयी है जिससे मिड-डे-मील बनाने और पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।