आप वीडियो देखियेगा :——
देहरादून : बीती रात हुई बारिश और ओले पड़ने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
किसानों को खासतौर पर गेहूँ की फसल पर हुई मार झेलनी पड़ रही है।
चारे और गन्ने के लिए जहां ये बारिश मुफ़ीद है वहीं गेहूं के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।
कल देर शाम आंधी-तूफान,तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई।
इन दिनों खेतों में सोने की तरह गेहूँ की फसल पकी खड़ी है।
बड़े पैमाने पर किसानों ने अपनी फसल काटी हुई है जो इस बारिश के कारण खराब हो गयी है।
बुल्लावाला गांव के कृषक सरदार रणजोध सिंह ने कहा कि इस बेमौसम की बारिश के कारण उनकी गेहूँ की फसल का बड़ा नुकसान हुआ है।
बारिश की इस मार से वे परेशान और दुखी हैं।
हालांकि राज्य मौसम केंद्र के द्वारा पहले ही अगले 48 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया था।