देहरादून : डोईवाला के खैरी गांव की धोखाधड़ी कर मृत व्यक्ति की जगह अन्य व्यक्ति को खड़ा कर लगभग 3 बीघा भूमि की रजिस्ट्री कराकर 25 लाख रुपए से अधिक रुपये हड़प लेने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला ?
शिकायतकर्ता जगत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी अंबाला सिटी को अभियुक्त गणों ने ग्राम खैरी की लगभग 3 बीघा भूमि को बेचने का सौदा लगभग 25 लाख रुपए में तय किया।
और उक्त भूमि की रजिस्ट्री करी, परंतु रजिस्ट्री के बावजूद भी ना तो शिकायतकर्ताओं को भूमि मिली, और न ही भूमि पर कब्जा मिला|
वादी गणों ने आसपास के लोगों से जानकारी करी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गणों ने जिस भूमि की रजिस्ट्री उनके नाम करवाई है उनके भूमि स्वामी की मृत्यु रजिस्ट्री करने से पूर्व ही हो चुकी है |
अभियुक्त गणों ने षडयंत्र रचकर मृतक भूमि स्वामी की जगह अन्य फर्जी व्यक्ति को भूमि स्वामी दर्शाते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वादी गणों को भूमि की रजिस्ट्री करवा दी |
जिस पर वादी ने शिकायती प्रार्थना पत्र एसआईटी भूमि गढ़वाल परिक्षेत्र देहरादून में दिया ।
क्या हुई कार्यवाही ?
इस मामले में विवेचना बयानों एवं पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 20.04.19 को अभियुक्तगण मनजीत सिंह व शकील अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
आज किसे किया गया गिरफ्तार ?
आज इस मुकदमें में एक और शातिर अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र छविराम निवासी बाया खाला सेलाकुई थाना सहसपुर देहरादून को सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया |
अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया |