आप वीडियो देखियेगा :——
देहरादून : उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जल्द ही पहला वादन “हैप्पी पीरियड” के रूप में शरू होने जा रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् ने बाकायदा इसके लिए एक सिलेबस भी तैयार किया है।
क्या है ये “हैप्पी पीरियड” ?
यह एक संभावित नाम दिया गया है।
स्टूडेंट्स को स्कूलों के प्रति आकर्षित करने और खेल-खेल में शिक्षा देने के उद्देश्य से सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पहले पीरियड में गीत-संगीत,खेल,मौज-मस्ती आधारित शिक्षा देने की तैयारी की है।
इस पीरियड में स्टूडेंट्स को किताबी शिक्षा से दूर रखा जायेगा।
यह योजना उत्तराखंड के 17000 से भी अधिक सरकारी स्कूलों में लागू किये जाने की तैयारी है।
जिससे 7 लाख 23000 से अधिक स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल सकेगा।
इसको लेकर हमने डोईवाला के सरकारी स्कूलों का जायजा लिया।
डोईवाला के राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए पहले से ही कईं गतिविधियां दिखायी दी।
1 जुलाई से प्रस्तावित “हैप्पी पीरियड” के लागू हो जाने के बाद ये बिखरी और अनियमित गतिविधियां सिलेबस के रूप में अपना आकार ले लेंगी।
डोईवाला के जूनियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल जसपाल सिंह नेगी ने बताया कि,” हमारे द्वारा स्टूडेंट्स को दृश्य-श्रवण गतिविधियों के तहत हारमोनियम पर गीत-संगीत,हिंदी-इंग्लिश न्यूज़पेपर,सुबह के वादन में योग सिखाया जा रहा है।
सरकार इस दिशा में जो प्रयास कर रही है हम उसका स्वागत करते हैं।”
इसी प्रकार से डोईवाला के मॉडल स्कूल लच्छीवाला में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे कांगो,डफली आदि म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ हंसते-खिलखिलाते दिखायी दिए।
मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम मोहन लाल ने बताया कि हमारे स्कूल में स्टूडेंट्स को एक अच्छे माहौल में शिक्षा दी जा रही है यदि “हैप्पी पीरियड” से सम्बंधित कोई शासनादेश आता है उसके अनुरूप शिक्षा देने में हमें बहोत प्रसन्नता होगी।
हम सरकार की इस पहल का स्वागत करते हैं।