PoliticsUttarakhand

डोईवाला के चक चौबेवाला गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

निर्वाचन आयोग द्वारा ग्रामीणों को लेने भेजी गयी बस भी खड़ी रही खाली

ग्रामीणों का आरोप 2014 लोकसभा चुनाव में भी बनाया गया हमारा बेवकूफ

आप वीडियो देखियेगा :——–

देहरादून : हरिद्वार लोकसभा की डोईवाला विधानसभा के थानों अंतर्गत चक चौबेवाला गांव की जनता ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस आम चुनाव में भाग न लेते हुए चुनाव का बहिष्कार किया है।

आज आलम यह रहा कि निर्वाचन आयोग की तरफ से पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए तैनात की गयी बस खाली खड़ी रही।

चक चौबेवाला के वोटर आज मतदान दिवस पर अपने रोजमर्रा के काम-काज में जुटे रहे।

महिलाएं खेतों में काम करती दिखायी दी।

इससे पहले गांववालों ने बीएलओ से वोटिंग स्लिप भी लेने से इंकार कर दिया गया था, जिसे बाद में बीएलओ के द्वारा तहसील में जमा करवाया गया है।

क्या है नाराजगी, और क्यूं किया बहिष्कार ?

थानों के चक चौबेवाला के ग्रामवासियों का कहना है कि उनका पोलिंग बूथ,उनके गांव से 10 किलोमीटर दूर जॉलीग्रांट में बनाया गया है।

गांववासी पदम सिंह पंवार का कहना है कि ग्रामीणों ने यह मांग 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उठायी थी।

लेकिन तब यह कहा गया कि आप लोग इस बार यहां वोट कर दें,अगली बार से आपका मतदान केंद्र आपके गांव में ही बना दिया जायेगा।

इसके बावजूद भी हमारे गांव में मतदान केंद्र नही बनाया गया।

वोटर लिस्ट के अनुसार चुनाव बहिष्कार करने वाले इन ग्रामीणों की संख्या 55 है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!