निर्वाचन अधिकारी के नकारात्मक व्यवहार पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की नोंक-झोंक
आप वीडियो देखीयेगा :———
देहरादून :हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश के ज्योति विशेष स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान किया।
निर्वाचन अधिकारी के नकारात्मक रवैये से विधानसभा अध्यक्ष भड़क गए और उन्होंने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करने की बात कही।
मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए।
उन्होंने बूथ पर उपस्थित अधिकारी पर बेवजह मतदाता को परेशान करने का आरोप लगाते हुए अपना रोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि बूथ पर मतदान बेहद धीमा चल रहा है ,वोट प्रतिशत घटना गलत होगा।
उन्होंने कहा कि विपरीत विचारधारा का व्यक्ति बाधा डालने का काम कर रहा है।
राष्ट्र हित में वोट डालने से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मात्र 4 वोट डलवाने में आधा घंटे का समय जाया किया जा रहा है।
उन्होंने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कही है।