देहरादून : हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार ने आज डोईवाला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की।
डोईवाला में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अम्बरीष कुमार ने कहा कि,”मैं निशंक और नरेंद्र मोदी की हार और आम मजदूर,किसान बेरोजगारों की जीत की लड़ाई लड़ रहा हूँ।
कांग्रेस पार्टी ने हरिद्वार के विकास की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है वो यहां की जनता के प्यार और आशीर्वाद से निभाउंगा।
देश की जनता मोदी के राज से त्रस्त आ चुकी है और बदलाव का मन बना चुकी है।”
पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि,”कांग्रेस,नेहरू-गाँधी की विचारधारा की पार्टी है,इसका अपना समृद्ध अतीत है।
आज देश में कांग्रेस पार्टी की आवश्यकता है जो सबको साथ लेकर चले।”
पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सजवाण ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटकर अम्बरीष कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
मीटिंग का संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने किया।
मीटिंग में अब्दुल रज्जाक,हाज़ी अमीर हसन,मनोज नौटियाल,राजवीर खत्री,कमल अरोड़ा,नवीन मिश्रा,सुनील बर्मन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
आप वीडियो देखिएगा :——-