DehradunExclusive

शिवरात्रि स्पेशल : डोईवाला के 6 शिव मंदिर और मेले सिर्फ 3 मिनट के वीडियो में देखें

आप वीडियो देखिएगा :——-

देहरादून : देश भर में महाशिवरात्रि के पर्व को श्रद्धा-भक्ति,उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।डोईवाला में भी महाशिवरात्रि के पर्व को शिवभक्तों ने धूमधाम के साथ मनाया।

आज डोईवाला के शिवालयों में सुबहा से ही भोले के भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया जो दिन के चढ़ने के साथ-साथ लगातार बढ़ता चला गया।

देर शाम तक डोईवाला के अलग-अलग मंदिरों में अपने भोले बाबा को प्रसाद अर्पित करने को भक्तों की लम्बी कतारें लगी रही।

कहां-कहां लगे शिवरात्रि मेले ?

डोईवाला के लच्छेश्वर महादेव मंदिर का शिवरात्रि मेला अपनी धूम के लिए जाना जाता है।

आस-पास के दर्जनों गांव के शिव भक्त हज़ारों की संख्या में लच्छीवाला शिवरात्रि मेले में पहुंचे जहां उन्होंने एक ओर चाट-पकौड़े,कुल्फी-आइसक्रीम,चाऊमीन का जायका लिया वहीं चरखी,ब्रेक-डांस,ड्रैगन आदि झूलों का जमकर लुत्फ़ उठाया।इसी प्रकार जीवनवाला के नागेश्वर महादेव मंदिर और दुधली के शिव मंदिर में भी मेले का आयोजन किया गया।

डोईवाला के पौराणिक शिव मंदिर —

ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश तिवारी का कहना है कि शिव शम्भू इस सृष्टि के कण-कण में विद्यमान हैं फिर भी डोईवाला में पौराणिक महत्त्व के शिव मंदिर श्री गोवर्धन बालापुरी,जीवनवाला का नागेश्वर महादेव मंदिर और कान्हरवाला शिव मंदिर का विशेष महत्व है।

पुलिस ने की चाक-चौबंद व्यवस्था :-

डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं के मार्गदर्शन में सीनियर सब-इंस्पेक्टर धर्मेंद्र रौतेला,सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद बलूनी,सब-इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने डोईवाला क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को लेकर दिन भर अपनी मुस्तैदी दिखाई।वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के चलते लच्छीवाला मेले के बावजूद भारी ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता नज़र आया।

“यूके तेज़” के लिए डोईवाला से आशीष चौहान की रिपोर्ट 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!