( वीडियो ) नेपाली फार्म में अब नही बनेगा टोल प्लाजा : प्रेमचंद अग्रवाल,विधानसभा अध्य्क्ष

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : उत्तराखंड के विधानसभा अध्य्क्ष और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने नेपाली फार्म में नये टोल प्लाजा के नही बनने की घोषणा की है।
आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बीती 24 मई को उनके संज्ञान में नेपाली फार्म में नया टोल प्लाजा बनाए जाने को लेकर जानकारी आई।
वीडियो :—-
इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और इस परियोजना से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ वार्ता की।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे स्वयं इस टोल प्लाजा को बनाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि एक ही प्रोजेक्ट पर दो जगह टोल प्लाजा नहीं बनने चाहिए।
इससे आम जनता के समय और पैसे की बर्बादी होती है।
जब सम्मानित जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे तो वह स्वयं
इस धरने को खत्म होने और उनकी मांग पूरी होने के पक्ष में थे।
और अब यह तय हुआ है की नेपाली फार्म में टोल प्लाजा नहीं बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता की मांग पूरी करने के लिए वो प्रदेश के
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ,
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विशेष रूप से धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं।