
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए डोईवाला पुलिस ने एक युवक को स्मैक की 40 ग्राम मात्रा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इस युवक को कोर्ट में पेश किया।
डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर ने प्रेस को जारी नोट के अनुसार
डोईवाला क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ
कार्यवाही करने के लिए पुलिस द्वारा टीम गठित की गई
यह टीम लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी हुई है।
कल 6 जुलाई को कानून व्यवस्था और शांति की दृष्टि से भानियावाला दून पब्लिक स्कूल बिल्डिंग के पीछे से इस युवक को गिरफ्तार किया गया है।
युवक को 40 ग्राम अवैध स्मैक साथ गिरफ्तार किया गया है।
युवक के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
और न्यायालय में पेश किया गया है।
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह 40 ग्राम स्मैक वह मंगलौर से तनवीर नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया है।
40 ग्राम स्मैक की कीमत लगभग एक लाख 75 हजार अनुमानित की गई है।
नाम पता अभियुक्त
अमन रौतेला उर्फ डेनिश पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी दून पब्लिक स्कूल बिल्डिंग के पीछे भानियावाला डोईवाला
बरामद माल
– कुल 40 ग्राम स्मैक।
बरामद माल की अनुमानित कीमत
करीब ₹ 175000
पुलिस टीम
1 क्षेत्राधिकारी डोईवाला
2 उ0नि0 विनोद कुमार प्रभारी चौकी जौली ग्रांट
3 का0 1419 भारत सिंह
4 का0 212 सुनीत
5का0 281 भरत वीर*