Tehri Garhwal ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : विकासखण्ड नरेन्द्र नगर टिहरी गढ़वाल के रा0प्रा0वि0 खारासोत में बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।
विद्यालय प्रभारी प्र0अ0 भगवती कोटनाला के सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं के लिये राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय शिक्षक परिवार से राजेन्द्र सिंह रूकमणी, सरोजनी रावत, अंजना रावत ने सामूहिक कार्यक्रम तैयार किये।
बच्चों द्वारा स्टाॅल भी लगाये गये
बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न रोचक प्रयोगों के माध्यम सेअन्य बच्चों को उसकी जानकारी दी।
स0अ0/सड़क सुरक्षा समन्वयक राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने बच्चों के साथ डा0 सी0 वी0 रमन के जीवन की विस्तृत र्चचा की
उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि 28 फरवरी को ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्यों मनाया जाता है,
रमन प्रभाव, प्रकाश का प्रकीर्णन क्या होता है,
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले पुरूस्कारों जैसे- नोबल, भारत रत्न, लेनिन शांति पुरूस्कार आदि पर भी छात्र-छात्राओं से विस्तृत र्चचा कि गयी।
इस दिवस पर आज विद्यालय में निःशुल्क होमोपेथिक कैम्प का भी आयोजन किया गया
जिसमें अध्यापकों के साथ ही स्कूली बच्चोें को निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया।
डा0 चंचल सिंह और राजेन्द्र सिंह रूकमणी के द्वारा विद्यालय में वृक्षरोपण भी किया गया।
राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा नियमों को भी छात्र-छात्राओं से साझा किया।
इस कार्यक्रम में रा0उ0प्रा0वि0 मुनि की रेती विद्यालय शिक्षक परिवार और समस्त छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।
विद्यालय प्र0प्र0अ0 भगवती कोटनाला ने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी
उन्होंने कहा समस्त शिक्षक परिवार इसी प्रकार से आगे भी छात्र-छात्राओं हेतु इस प्रकार रोचक जानकारी वाले कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।