
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : बीती 7 फरवरी को चमोली जिले के
रैणी गांव में ऋषिगंगा से मची तबाही के बाद
एक बार फिर नदी के जलस्तर
के बढ़ने की खबर आ रही है
जिसमें पुलिस के द्वारा सतर्कता बरतने
की सलाह देते हुए पैनिक न होने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज
दोपहर 2 बजकर 19 मिनट पर
पुलिस कण्ट्रोल रूम से जानकारी मिली
जिसके अनुसार नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान
के आदेश पर पुलिस नदी के आस-पास के
इलाकों में रहने वालों को अलर्ट कर रही है।
चमोली पुलिस ने सभी से निवेदन किया है
कि घबरायें नही और अलर्ट रहें।