DehradunUttarakhand

देहरादून के कुंआवाला एक्सीडेंट में 5 साल की बच्ची सहित 3 मृतकों और घायलों के नाम आये सामने

Names of 3 dead and injured, including a 5 year old girl, revealed in Dehradun's Kuanwala accident.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह लगभग 6 बजे थाना डोईवाला अंतर्गत कुँआवाला क्षेत्र में दड़ेश्वर मन्दिर से पहले कुछ वाहनों की आपस में टक्कर हो गयी

जिसमें एक 5 वर्षीय बच्ची सहित कुल तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 5 अन्य व्यक्ति घायल हो गये

सूचना मिलने पर पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ किया,

मौके से पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,

जहां डाक्टरों द्वारा 03 घायलो कोे मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि

समय सुबह 06:00 बजे डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोटर्स कार

असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे 02 वाहनो मारूती इको वाहन तथा आल्टो 800 कार से टकरा गई।

दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है।

नाम/पता मृतक :-

1- गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष

2- भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरूक्षण, जिला रूद्रप्रयाग,उम्र 30 वर्ष

3- गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी उपरोक्त, उम्र 05 वर्ष

नाम/पता घायल :-

1- जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष

2- दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष

3- मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष

4- बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष

5- आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!