
Dehradun ( Rajneesh Pratap Singh Tez ) : उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद नरेश बंसल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा आज डोईवाला के वार्ड संख्या 18 में एक सड़क का लोकार्पण किया गया है
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा डोईवाला के प्रेमनगर बाजार में बद्रीश कॉलोनी की सड़क निर्माण 10 लाख सांसद निधि प्रदान की गयी थी
आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि विकास कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है
एक जनसेवक के रूप में वह सदैव जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहेंगें
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भाजपा सरकार “सबका साथ,सबका विकास,सबके विश्वास” की नीति पर कार्य कर रही है
प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर विकास करना उनकी प्राथमिकता है
उनका प्रयास है कि सड़क, पानी ,बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ विधानसभा में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को मिलता रहे
इस दौरान वार्ड के लोगों ने सांसद और विधायक का सड़क निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया
मौके पर जनता के द्वारा जनहित के कार्यों और समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया
इस पर सांसद और विधायक ने उनके जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया
कार्यक्रम में पूर्व दायित्वकारी करन बोहरा,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,,राजेंद्र गुसाई,सुंदर लोधी,अमित,स्मिता खंडूरी,लता गुसाई,पवन बलोदी,नीरज प्रजापति लच्छीराम लोधी,नगीना रानी,सुनीता बलोदी,अजय गुप्ता ,विनय जिंदल ,पंकज बहुगुणा, ओम प्रकाश काला, मनमोहन नौटियाल, बॉबी सेमवाल,अजय लोधी आदि मौजूद रहे