National

“मोदी सरकार का अहम फैसला”,मेडिकल ऐडमिशन ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी को 27 और ईडब्ल्यूएस को 10 फ़ीसदी मिलेगा आरक्षण

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने मेडिकल एजुकेशन में ऑल इंडिया कोटे के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 फ़ीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर तबके (EWS) को 10 फ़ीसदी आरक्षण देने के फैसले पर मुहर लगा दी है।

मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले के चलते वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से यह लागू होगा।इसी सत्र से दोनों वर्गों को आरक्षण का फायदा मिलेगा।

एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है

‘हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से यूजी और पीजी मेडिकल / डेंटल कोर्स के लिए ऑल इंडिया कोटा स्कीम में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
यह हमारे देश में सामाजिक न्याय का नया प्रतिमान बनाएगा।

लंबे समय से लटका था ये मुद्दा :—

देश में नीट के जरिये चिकित्सा शिक्षा में दाखिले होते हैं। इस परीक्षा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को आरक्षण मिलता है।

लेकिन, परीक्षा में ओबीसी आरक्षण न दिए जाने को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

तमाम अभ्‍यर्थी मेडिकल एजुकेशन के अखिल भारतीय कोटे में ओबीसी आरक्षण देने की लंबे समय से मांग कर रहे थे।

देश की विभिन्‍न अदालतों में कई मुकदमे भी हुए हैं।

मेडिकल एंट्रेंस टेस्‍ट नीट में ओबीसी का ऑल इंडिया कोटा लागू करने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और भूपेंद्र यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी सौंपा था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!