DehradunHealthUttarakhand

( अच्छी खबर ) डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल में नवजात बच्चों के लिये एनआईसीयू (NICU) बेड,बेबी वार्मर और फोटोथेरपिक यूनिट दी त्रिवेंद्र रावत ने

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश

देहरादून : नवजात बच्चे की किलकारियां आखिर किस मां-बाप को पसंद नहीं होती

लेकिन जन्म लेते ही यदि किसी बच्चे में कोई विकार उत्पन्न हो जाए

तो मां बाप का चिंता करना स्वाभाविक है

Dr K.S. Bhandari,Medical Superintendent of CHC Doiwala.

ऐसे में इन बच्चों को कुछ खास उपकरणों और मशीनों की मदद से स्वस्थ रखा जाता है

डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब नवजात बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल पाएगी

स्थानीय विधायक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने

अपने एमएलए फंड से नवजात बच्चों के लिए एनआईसीयू बेड,फोटोथेरेपी यूनिट उपलब्ध कराई है

डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंवर सिंह भंडारी ने बताया कि

हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए

सघन चिकित्सा कक्ष (Neonatal Intensive Care Unit) में शिशुओं के उपचार के लिए

क्षेत्रीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा एमएलए फंड (MLA FUND) से दी गई

रेडिएंट वार्मर (बेबी वार्मर) और फोटोथेरेपी यूनिट (Phototherapy Unit) लगा दी गई है

इसके अलावा उनके द्वारा 6 एनआईसीयू बेड (NICU Beds) भी प्रदान किए गए हैं

डॉक्टर भंडारी ने बताया कि नवजात शिशुओं के साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने
15 फाउलर बेड (Fowler beds) भी उपलब्ध कराए हैं

जिनमें से कुछ बेड मेल और फीमेल वार्ड में लगा दिए गए हैं

Local MLA and Former Chief Minister provided fifteen fowler beds to CHC Doiwala.

चिकित्सा अधीक्षक डॉ के. एस. भंडारी ने हॉस्पिटल में मरीजों के लिए

अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतू स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!