CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून के रेसकोर्स में नाबालिग लड़की की मौत,पोस्टमॉर्टेम में हुआ खुलासा

Minor girl dies in Dehradun's race course, revealed in postmortem

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून के रेसकोर्स में एक नाबालिक लड़की की मौत का मामला सामने आया है जिसे लेकर देहरादून में चर्चा का बाजार गर्म रहा लेकिन पोस्टमॉर्टेम में मृत्यु के कारण की पुष्टि हो गयी है

क्या है मामला ?

आज समय लगभग 11: 25 बजे अभिषेक लूथरा निवासी: डी-92 फ्लैट नं0 1 रेसकोर्स रोड देहरादून द्वारा अपने पिता के साथ आकर चौकी फव्वारा चौक पर सूचना दी कि

उनके घर में काम करने वाली युवती नाबालिक मृतिका उम्र 15 वर्ष द्वारा उनके घर के बाथरूम में फांसी लगाई गयी थी,

जिसे वे अपने घर मे काम करने वाले अन्य लोगों की सहायता से नीचे उतारकर उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल ले गये,

जहां डाक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई

इस घटना की सूचना पर नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची

मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/ विडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई

पुलिस टीम ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में लिया गया ।

शव का कराया गया पोस्टमॉर्टेम

महिला उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामें की कार्यवाही की गई।

साथ ही वीडियोग्राफी कराते हुए मृतका के शव का 03 डाक्टरों के पैनल ( महिला डॉक्टर सहित ) के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया गया

कौन थी मृतका ?

मृतका के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका नाबालिक पुत्री लक्ष्मी साहनी निवासी मुजफ्फरपुर बिहार की रहने वाली थी

जो वर्तमान में खान वाली गली धर्मपुर देहरादून अपने माता पिता तथा 04 अन्य भाई बहनो के साथ रहती थी

वह भाई-बहनों में सबसे बडी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व में ही पुलिस द्वारा संदिग्धों को तत्काल हिरासत में लिया गया था,

जिनसे पूछताछ की जा रही है

मामले में यह हुआ खुलासा

पुलिस द्वारा इस घर से बरामद डीवीआर से सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर मृतका सुबह लगभग 9ः27 बजे के आस-पास स्टूल लेकर बाथरूम की ओर जाती दिखाई दी

तथा समय लगभग 10: 19 पर अभिषेक लूथरा सहित 04-05 लोग युवती को खोजते हुए बाथरूम की ओर जाते दिखाई दिये,

जो लडकी को बाथरूम से वापस लाकर सीपीआर (प्रार्थमिक उपचार) देने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

डाक्टरों के पैनल द्वारा मृतका के पोस्टमार्टम करने के उपरान्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृत्यू का कारण Suicidal Hanging पाया गया है।

साथ ही मृतका के शरीर पर कोई बाहरी चोटों के निशान नहीं पाए गये

और न ही sexual assault की बात रिपोर्ट में आई है।

डाक्टरों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं, साक्ष्यों के आधार पर शेष विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!