DehradunUttarakhand

डोईवाला के पूर्व सैनिकों ने अपनी पेंशन से धनराशि इकठ्ठा कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपी

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : covid-19 महामारी से उत्पन्न हालात से निबटने में डोईवाला के पूर्व सैनिक भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

पूर्व सैनिक केन्द्रीय संगठन डोईवाला (जय जवान जय किसान) संगठन के उपाध्यक्ष सूबेदार सुरेश पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन ने कई स्थानीय असक्षम परिवारों व अप्रवासी मजदूरों को कोतवाली डोईवाला द्वारा नियुक्त सदस्य की उपस्थिति में रसद सामग्री वितरित की।

संगठन ने इच्छुक लोगों से चैक एकत्र किए इस कार्य में संगठन के उपाध्यक्ष सूबेदार सुरेश पुंडीर, महासचिव हवलदार प्रताप सिंह बिष्ट व सचिव हवलदार जरनैल सिंह ने विशेष योगदान दिया।

संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर प्रकाश बहुगुणा के नेतृत्व में कुछ सदस्यों ने मिलकर झबरावाला में आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त मकान के पीड़ित किसान के घर जाकर छोटी सी सहायता राशि प्रदान की। संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर प्रकाश बहुगुणा, महासचिव हवलदार प्रताप सिंह बिष्ट, सचिव हवलदार जरनैल सिंह, संस्थापक अवतार सिंह तथा संयोजक सिपाही विनय कण्डवाल ने संगठन की ओर से डोईवाला क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व आमनागरिकों द्वारा प्राप्त चैक मुख्यमंत्री को सौंपे।

संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर प्रकाश बहुगुणा ने बताया कि मुख्यमंत्रीद्वारा सबका आभार व्यक्त किया और साथ ही संक्रमण काल में विशेष सावधानी बरतने का सन्देश दिया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा प्रतिनिधि ‌दल के हर एक सदस्य को कोविद-19 संक्रमण में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु दवा एक- एक शीशी भेंट की ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!