DehradunNationalUttarakhand

केंद्रीय मंत्री जनरल (सेनि) वीके सिंह पहुंचे BRO डोईवाला,उत्तरी सरहदों को स्ट्रैटेजीकली मजबूत करने पर दिया जोर

Minister of State in the Ministry of Road Transport and Highways and Ministry of Civil Aviation,Former Genral V K Singh reached Border Road Organisation’s Shivalik headquarter,Lal Tappad of Doiwala,district Dehradun.

He review the progress of various ongoing projects of the northern region,particularly of Uttarakhand,Himachal Pradesh,Jammu and Kashmir and Laddakh.

He instructed the concerned officers to ensure the completion of projects within stipulated time frame with application of latest innovative technology.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दूसरी दफा लोक सभा सांसद चुने गए और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (सेनि) वीके सिंह आज डोईवाला पहुंचे.

जहां उन्होंने लाल तप्पड़ स्थित ,मुख्यालय मुख्य अभियंता शिवालिक परियोजना में अधिकारियों के साथ देश की उत्तरी सरहदों से जुड़े हुए विभिन्न प्रोजेक्ट की समीक्षा की.

इन क्षेत्रों में चल रहे प्रोजेक्ट की करी समीक्षा

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की शिवालिक परियोजना के तहत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश ,जम्मू कश्मीर और लद्दाख पर विभिन्न परियोजनाओं के तहत कार्य चल रहे हैं.

रहे हैं 26वें थल सेनाध्यक्ष

परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, एडीसी ,जनरल (सेनि) विजय कुमार सिंह भारतीय सेना के 26 वे थल सेना अध्यक्ष रहे हैं.

वह नरेंद्र मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में विदेश राज्य मंत्री रहे हैं वह उत्तर पूर्वी भारत से संबंधित मामलों के राज्यमंत्री रहे.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : आज सुबह लगभग 11:30 बजे वह डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के मुख्यालय मुख्य अभियंता शिवालिक परियोजना पहुंचे.

जहां उन्होंने अपर महानिदेशक सीमा सड़क के कार्य क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर उनकी प्रगति और बाधाओं इत्यादि के समाधान पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जनरल (सेनि) वीके सिंह द्वारा वर्तमान में गतिमान सभी प्रोजेक्ट को अति शीघ्रता और नवीनतम तकनीकों के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.

जनरल वीके सिंह द्वारा सभी प्रोजेक्ट के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि देश की उत्तरी सीमा क्षेत्र में सभी प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण कर ली जाए.

क्या कहा समीक्षा बैठक के बाद ?

जनरल (सेनि) वीके सिंह ने कहा है कि चारधाम यात्रा को लेकर अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं गंगोत्री की तरफ के काम को लेकर उच्चतम न्यायालय की अनुमति की प्रतीक्षा है.

जोशीमठ की समस्या को लेकर हम पहले से सतर्क रहे हैं इसलिए बाईपास पर काम चल रहा है ताकि हेवी ट्रैफिक शहर की तरफ न जाये.

क्या है बीआरओ ?

गौरतलब है कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन जहां युद्ध के समय भारतीय सेना के लिए सामरिक महत्व की सड़कों पुलों और टनल को लेकर अपनी भूमिकाओं को अदा करता है वही शांति के समय में भी बीआरओ की अपनी खास और अहम भूमिका है.

बीआरओ का काम जोखिम और रोमांच से भरा हुआ है बेहद दुर्गम और जोखिम से भरे हुए स्थानों पर बीआरओ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपनी सेवाओं के माध्यम से देश का मस्तक ऊंचा किए हुए हैं.

बीआरओ केवल सड़क निर्माण तक ही सीमित नहीं है इसके द्वारा बड़े पुलों का निर्माण करने के साथ ही एयर फिल्टर और देश की महत्वपूर्ण 4th नल का निर्माण कार्य भी किया गया है.

ये रहे समीक्षा बैठक में शामिल

बैठक का संचालन हरेंद्र कुमार एवीएसएम,एसएम अपर महानिदेशक सीमा सड़क और मुख्य अभियंता शिवालिक और हीरक परियोजना ने किया.

मुख्य अभियंता बीकन,संपर्कविजयक, दीपक परियोजना ने इस समीक्षा बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया.

इस अवसर पर राहुल गुप्ता मुख्य अभियंता, डीके शर्मा ,मुख्य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून, वरुण अग्रवाल मुख्य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय शिमला ने भी भाग लिया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!