Dehradun

धर्मूचक और माजरी ग्रांट में “डोईवाला एरोसिटी” के मुद्दे पर हुई मीटिंग

Dehradun : संयुक्त किसान मोर्चे ने धर्मूचक में की मीटिंग

सरकार की डोईवाला इंटिग्रेटेड टाउनशिप योजना के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाते हुए संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा धर्मूचक मे एक वैठक आयोजित की गयी.

जिसमें धर्मूचक और खैरी के स्थानीय व्यक्तियों ने सहभागिता की.

बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए उमेद बोरा और सुरेन्द्र सिंह खालसा ने कहा कि सरकार किसानों और मजदूरों क़ो उजाड़ कर टाउनशिप योजना क़ो डोईवाला मे उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण कर स्मार्ट सिटी बनाना चाहती है

यहां की जनता क़ो बेघर कर सड़क पर लाने की तैयारी कर रही है।

बैठक मे किसान नेता मोहित उनियाल और गौरव सिंह ने कहा कि हमारे बुजुर्गो ने अपना खून पसीना बहा कर जिस जमीन क़ो सैकड़ो साल पहले अपनी मेहनत और मशक्कत से बनाया

उसी जमीन पर इस जनविरोधी सरकार कि नजर लग गयी वह यह जमीन अडानी, अम्बानी के हवाले कर यहाँ के मूल निवासियों क़ो बेघर करके नया शहर बनाना चाहती है।

बैठक क़ो किसान मोर्चे के नेता बलबीर सिंह व याक़ूब अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार इस योजना क़ो लाती है तो यहाँ के लोगों के सामने अपने रहने और जीने का संकट खड़ा हो जायेगा

यही नहीं जिन गरीबों के पास अपनी जमीन नहीं है और पट्टे कि भूमि पर मकान बना रखें है वह सब बेघर होकर सड़क पर आ जायेंगे।

उन्होंने सभी से मिलकर इस योजना के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने की अपील करते हुए कहा कि ये आंदोलन हम सबके लिये करो और मरो की तरह है।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

उन्होंने सभी जनता से आंदोलन मे जुड़ने कि अपील की।

बैठक क़ो गुरविंदर सिंह बॉबी, भजन सिंह,प्यारा सिंह, पूरण सिंह, आदि ने भी सम्बोधित किया।

बैठक मे कल दिनांक 19 जुलाई 2023 क़ो बुल्लावाला मुस्लिम मुहल्ले मे सांय 7 बजे चौक पर होगी।

बैठक मे जगजीत सिंह, बिन्दा, गुरचरण, नरेंद्र सिंह , किशन सिंह, करनेल सिंह , मनोहर सिंह, हुकम सिंह, हरिकिशोर, नकुल, बलबीर, तेजपाल मोंटी, प्रताप सिंह, शुभम कम्बोज, रविंदर सिंह,गुरदीप साहनी आदि के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए।

माजरी ग्रांट में हुई विशेष खुली बैठक

माजरी ग्रांट के प्रधान अनिल पाल के द्वारा डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के मुद्दे पर एक खुली विशेष बैठक का आह्वान किया गया था

जिसमें समवेत स्वर में प्रतिभागियों ने कहा कि इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए सरकार के द्वारा अगर माजरी ग्रांट की जमीन का अधिग्रहण किया गया तो सभी लोग इसका मिलकर विरोध करेंगे

अगर सरकार इस प्रकार की कोई योजना लेकर आती है तो सबसे पहले उसकी जनसुनवाई की जानी चाहिए

ग्रामीणों की अनापत्ति के बिना कोई भी कार्रवाई न्यायोचित नहीं होगी

आज आहूत की गई इस बैठक में भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में स्थानीय व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

बैठक में जसवंत सिंह, सरदार हरिकिशन सिंह, राजेंद्र सिंह ,दलजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, फूल सिंह, दयाराम, शेर सिंह ,टीना सिंह, नसीब कौर ,सुलोचनादेवी ,स्वतंत्र बिष्ट, अंकुश पाल, अनूप पाल, हिम्मत सिंह ,यशपाल ,टिंकू आदि काफी बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और निवासी गण उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!