Dehradun

ध्रुव तारे की तरह अमर हुये शहीद,गौरव सेनानियों ने शहीद स्मारक दुधली में किए श्रद्धा सुमन अर्पित

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के दूधली में गौरव सेनानियों के द्वारा शहीद स्मारक नागल ज्वालापुर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

इस दौरान गौरव सेनानियों व ग्रामीणों के द्वारा देश के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए

आज पूर्व सैनिक सोसायटी दूधली देहरादून के गौरव सेनानियों के द्वारा शहीद स्मारक नागल ज्वालापुर में

26/11 मुंबई और जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकियों से लोहा लेते हुए

मां भारती के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले रणबांकुरों, ऑफीसरों और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

गौरव सेनानियों ने कहा ऐसे देशभक्त जांबाज शहीदों ने अपने देश के लिए जान कुर्बान करते हुए मां भारती की गोद में कभी ना उठने वाली चिरनिद्रा में सो गए

आज वह अंतरिक्ष में ध्रुव तारे की तरह अमर हो गए हैं

पूर्व सैनिक सोसायटी दूधली के पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन धारण किया

इस सभा में शामिल सभी गौरव सेनानियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

इस अवसर पर पुर्व सैनिक सोसाइटी दूधली देहरादून के पुर्व सैनिक कैप्टन चतरसिंह बोरा, (से.नि) कै०रामदत्त ,(से.नि) कै०हरीश जोशी,

(से.नि) सुबेदार गोबिंद बल्लभ पाण्डेय,(से.नि) ना० सुबेदार जसवंत सिंह नेगी,(से.नि) ना०सु० राम सिंह बोरा,

(से.नि) ना०सु० नरेन्द्र कन्याल,(से.नि) ना०सु० हरीश कन्याल,

(से.नि) हव० मनीराम क्षेत्री और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों द्वारा शहीदों के सम्मान में एकत्रित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!