लच्छीवाला में बनेगा “शहीद सुधीर क्षेत्री” द्वार,सभासद गौरव मल्होत्रा के प्रस्ताव पर लगी मुहर

डोईवाला नगर पालिका के देहरादून की ओर से प्रवेश स्थल लच्छीवाला में जल्द ही शहीद सुधीर क्षेत्री द्वार बनाया जायेगा इस बाबत सभासद त्रिघराट गौरव मल्होत्रा के द्वारा बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पर सभी ने अपनी सहमति दी है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा आज बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी जिसमें वार्ड संख्या 13 के सभासद गौरव मल्होत्रा के द्वारा 12 सूत्री प्रस्ताव मीटिंग में रखा गया.
इस प्रस्ताव के बिंदु संख्या में उल्लेखित किया आया है कि देहरादून रोड जहां से नगर पालिका की सीमा शुरू होती है वहां पर लच्छीवाला में अमर शहीद सुधीर क्षेत्री द्वार बनाया जाना आवश्यक है.
इस बोर्ड मीटिंग में उनकी मांग पर सभी ने अपनी सहमति जतायी है. जिसके चलते इस प्रस्ताव को जल्द ही अमल में लाया जायेगा आने वाले समय में लच्छीवाला में अमर शहीद सुधीर क्षेत्री के नाम से प्रवेश द्वारा बनाया जायेगा.
देश का सच्चा सपूत “अमर शहीद सुधीर क्षेत्री”
गौरतलब है कि 14 मई 1980 को भारतभूमि पर जन्मे देश के सच्चे सपूत अमर शहीद सुधीर क्षेत्री 10 जुलाई 2002 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान समर्थित हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए थे.
वह अपनी प्लाटून के अन्य सैनिकों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे इसी दौरान उनकी मुठभेड़ आतंकवादियों से हो गई जिसमें 4 आतंकवादी मार गिराए गए.
इन आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी की गई जिसमें से तीन गोलियां शहीद सुधीर क्षेत्री को लगी थी जिससे वे वीरगति को प्राप्त हो गए थे.