DehradunUttarakhand

Doiwala News : डोईवाला कोतवाली में लगेगा “शहीद दीपक” का चित्र,बुल्लावाला में होगा सड़क का नामकरण

Doiwala News

डोईवाला के बुल्लावाला में रहने वाले फायर ब्रिगेड कर्मी शहीद

दीपक कुमार के सम्मान में उनका चित्र डोईवाला कोतवाली में लगाया जाएगा

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
Doiwala News
रजनीश सैनी

देहरादून : डोईवाला के बुल्लावाला में रहने वाले फायर ब्रिगेड कर्मी

शहीद दीपक कुमार के सम्मान में उनका एक चित्र डोईवाला कोतवाली में लगाया जाएगा

इसके साथ ही एक सड़क का नामकरण दीपक कुमार के सम्मान में किया जाएगा 

काल के गाल में समा गये थे 35 व्यक्ति

वर्ष 2012 में अतिवृष्टि और बादल फटने से उत्तरकाशी जनपद में

अस्सीगंगा एवं भागीरथी की सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ गया था

जिससे व्यापक क्षति हुई थी इस आपदा में 35 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी

जिनमें उत्तरकाशी के गंगोरी फायर स्टेशन पर तैनात 3 फायरमैन शहीद हो गये थे

इनमें देहरादून जनपद के बुल्लावाला गांव में रहने वाले फायरमैन दीपक कुमार,

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले फायरमैन प्रेम सिंह

और उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में रहने वाले बसंत कुमार फायरमैन शहीद हो गये थे

Doiwala News
 

पुलिस सर्विस फ्लैग डे

कुरुक्षेत्र में कौरवों और पांडवों के बीच हुए धर्म युद्ध में अर्जुन के रथ पर भी ध्वज पताका थी

ध्वज को धर्म की अधर्म पर विजय की प्रेरणा के तौर पर माना जाता है

ध्वज कर्तव्य का पाठ और मूल्यों के लिए संघर्ष समर्पण सिखाता है

क्योंकि पुलिस भी समाज में बुराई को दंडित कराने और अच्छाई जीवित रखने के लिए

बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए कार्य करती है

इसलिए पुलिस को उनके शौर्य के लिए सम्मानित करते हुए 23 नवंबर 1952 को

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था

तभी से पुलिस सर्विस फ्लैग डे मनाया जाता है

Doiwala News

  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया सम्मानित

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्तव्य निर्वाहन के दौरान

दिवंगत हुए पुलिसकर्मियों को सम्मान देने की बात कही थी

 शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर सड़क,स्कूल और पार्क का नामकरण किये जाने की बात कही थी

इस दिन डोईवाला पुलिस शहीद दीपक कुमार की माँ बाला देवी को

देहरादून,पुलिस स्मृति दिवस के कार्यक्रम में ले गयी थी

जहां बाला देवी को सम्मानित किया गया था

Doiwala News

  बुल्लावाला की सड़क का होगा नामकरण

आज डोईवाला के कोतवाल इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत शहीद दीपक

कुमार के निवास पर उनके गांव पहुंचे इस दौरान तय किया गया कि

डोईवाला कोतवाली में दीपक कुमार का चित्र लगाया जाएगा

मुख्य मार्ग से उनके घर की तरफ जाने वाली लिंक रोड का नामकरण दीपक के नाम पर किया जाएगा

इसके लिये जल्द ही प्रस्ताव पारित किया जायेगा

इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह,

बीजेपी मीडिया प्रभारी मनोज कांबोज,वीरेंद्र सिंह ,नीरज शर्मा

और प्रीतम सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे

Doiwala News

पिता की हो चुकी मृत्यु

बुल्लावाला के शहीद फायर ब्रिगेड कर्मी दीपक कुमार के पिता

जयपाल सिंह की पिछले साल हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी है

अब उनकी मां बाला देवी लोगों के खेतों में मजदूरी करके गुजर बसर कर रही है

दिवाली के मौके पर वह आजकल मिट्टी के दीये बेचकर अपना घर चला रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!