Dehradun

डोईवाला के भगत सिंह चौक पर मनाया गया शहीदी दिवस

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ के लिए “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस को आज डोईवाला के चांदमारी में शहीद भगत सिंह चौक पर मनाया गया।

आज गुरु नानक देव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिकारियों के बलिदान पर विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि देश के इन महान सपूतों की शहादत के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगें।

भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव जैसा जज़्बा हमें अपने युवाओं में देखना है।

जाहिद अंजुम ने कहा कि इन क्रांतिकारियों का सपना केवल अंग्रेजों को देश से भगाना नहीं था,

बल्कि उनका सपना हजारों साल से चली आ रही अमीरी व गरीबी की व्यवस्था को इतिहास के कूड़ेदान में फेंककर समता और न्याय पर आधारित समाज बनाकर एक नए युग का सूत्रपात करना था।

गन्ना सोसाइटी के निदेशक मनोज नौटियाल ने बताया कि शहीद भगत सिंह ने कहा था कि आज के बढ़ते सांप्रदायिक और फासीवाद के खिलाफ पूरी ताकत से युवाओं को आवाज बुलंद करने की जरूरत है,

साथ ही एकजुट होकर धर्म, जाति, अंधविश्वास, रूढ़ीवाद जैसी मानसिक बेड़ियों को तोड़कर क्रांति की राह पर चलने की जरूरत है।

एडवोकेट महेश लोधी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा आंदोलनकारियों पर जो भी मुकदमे लगाये गये हैं परवादून बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता उन मुकदमों की पैरवी निशुल्क करेंगें।

इस अवसर पर गुरु नानक वेलफेयर सोसाइटी के सरदार बलबीर सिंह,हरेंद्र बालियान,उमेद बोरा,ताजेन्द्र सिंह ताज,एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी,अधिवक्ता महेश लोधी,

सरदार श्रवण सिंह,सागर मनवाल,नरेंद्र नेगी,मनोज नौटियाल,जाहिद अंजुम,याकूब अली,गुरेन्दर सिंह,जसबीर सिंह,इंदरजीत सिंह,रूद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!