DehradunHaridwarHealthUttarakhand

मिलावटी कुट्टू के आटे का कहर,हरिद्वार में कईं लोग हुये बीमार

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के कुछ क्षेत्रों में कुट्टू के आटे के सेवन से कुछ व्यक्तियों के बीमार होने का मामला सामने आया है अस्वस्थ व्यक्तियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

> भूपतवाला,कांगड़ी,गाजीवाला और श्यामपुर का मामला
> मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से बीमार हुये कईं लोग
> फूड पोइज़िनिंग के शिकार लोग हॉस्पिटल में किये भर्ती
> हरिद्वार के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट किये गये मरीज
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

हरिद्वार :

सेहत पर भारी पड़ा कुट्टू के आटे का सेवन

नवरात्रि के अवसर पर आमतौर पर व्रतधारी कुट्टू के आटे से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं इन्हीं दिनों हर साल मिलावटी कुट्टू के आटे से तबियत बिगड़ने की ख़बरें आती रहती हैं.

ऐसा ही मामला हरिद्वार के कांगड़ी,गाजीवाला और श्यामपुर क्षेत्र से सामने आया है.

जानकारी के अनुसार नवरात्री के उपवास के बाद कुछ व्यक्तियों के द्वारा कुट्टू के आटे का सेवन किया गया है जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी.

कुछ व्यक्तियों की तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें हरिद्वार के सरकारी हॉस्पिटल जीडी चिकीत्सालय में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है कि कुट्टू का आटा मिलावटी था.

हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार खगेन्द्र सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया है .

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में बीमार व्यक्तियों की संख्या लगभग 100 से अधिक बतायी जा रही है. अस्वस्थ व्यक्तियों को जीडी हॉस्पिटल के अलावा मेला हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!