फेस्टिवल सीजन में डोईवाला के “महावर ज्वैलर्स” दे रहे हैं “आकर्षक ऑफर”
"Mahawar Jewellers" of Doiwala is offering "attractive offers" during the festival season.

देहरादून (2 October 2025) : डोईवाला की ऋषिकेश रोड़ पर स्थित “महावर ज्वैलर्स” एक प्रतिष्ठित नाम है.
यह महावर शॉपिंग कंपलेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित है.
अपनी गुणवत्ता के बल पर “महावर ज्वैलर्स” ग्राहकों का भरोसा जीतने में सफल रहा है.
आपके लिये हैं आकर्षक उपहार और योजनायें
जैसे-जैसे देश में दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, ईगास और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों का आगमन हो रहा है,
डोईवाला के स्थानीय बाजार में भी रौनक बढ़ गई है.
त्योहारों के इस शुभ अवसर पर, डोईवाला स्थित महावर ज्वेलर्स (Mahawar Jewellers) ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक उपहार (Attractive Gifts) और विशेष योजनाएं (Special Schemes) पेश की हैं,
जिसका उद्देश्य लोगों को नई सोच और नए विश्वास के साथ खरीदारी करने का मौका देना है.
डोईवाला के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद नाम महावर ज्वेलर्स ने अपने सभी ग्राहकों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ,
इस फेस्टिवल सीजन को यादगार बनाने के लिए कई लुभावने ऑफर्स की घोषणा की है
ऑफर्स और खास योजनाएं
महावर ज्वेलर्स,श्री राम अवतार गुप्ता जी को स्थानीय लोग “माजरी वाले” के नाम से बेहतर जानते हैं.
उन्होंने ग्राहकों को प्योरिटी, ट्रस्ट और इलैगंस (Purity, Trust & Elegance) का वादा करते हुए निम्नलिखित स्कीमों की शुरुआत की है:
सोने पर चांदी मुफ्त:
ग्राहक यदि 100 ग्राम सोने के जेवरात (100 grams of Gold Jewellery) की खरीदारी करते हैं,
तो उन्हें 100 ग्राम चांदी (100 grams of Silver) बिलकुल मुफ्त दी जाएगी
डायमंड पर भारी छूट:
डायमंड ज्वेलरी (Diamond Jewellery) की खरीदारी पर 20% से 50% तक की भारी छूट दी जा रही है.
अन्य आभूषणों की उपलब्धता:
दुकान पर डायमंड ज्वेलरी, टिहरी नथ और सोने-चांदी के सभी प्रकार के पारंपरिक और आधुनिक आभूषण उपलब्ध हैं.
आकर्षक उपहार:
प्रत्येक बड़ी खरीदारी पर ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिए जाने की योजना है
डोईवाला के स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे इस मौके का फायदा उठाएं
त्योहारों के इस सीजन को महावर ज्वेलर्स के भरोसेमंद आभूषणों के साथ और भी खास बनाएं