DehradunUttarakhand

अध्यात्म,स्वास्थ्य व तकनीकी शिक्षा का गढ़ है ‘स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय’ : महामंडलेश्वर स्वामी अभिषेक चैतन्य गिरी

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107
-सादगी के साथ मनाया डॉ. स्वामी राम का 25 वां महासमाधि दिवस
-पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती को स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया
-संस्थान के 21 कर्मचरियों को भी सम्मानित किया गया

देहरादून :एचआईएचटी संस्थापक डॉ.स्वामी राम जी का 25वां महासमाधि दिवस सादगी के साथ मनाया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि जगदगुरु संन्यास आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी अभिषेक चैतन्य गिरी ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) अध्यात्म, स्वास्थ्य व तकनीकी शिक्षा का गढ़ है।

शुक्रवार को एचआईएचटी संस्थापक डॉ.स्वामीराम 25वें महासमाधि दिवस पर आयोजित समारोह में जगदगुरु संन्यास आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी अभिषेक चैतन्य गिरी ने कहा कि ‘प्रेम, सेवा व स्मरण’ की मूल भावना के उद्देश्य से डॉ.स्वामी राम ने 1989 में हिमालयन इंस्टिट्यूट की स्थापना की।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय देश ही नहीं दुनिया के चुनिंदा संस्थानों में हैं, जहां एक छत के नीचे डॉक्टर, नर्सेज, इंजीनियर व मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से एक-दूसरे से विचार साझा कर समाज व राष्ट्र की उन्नति में सहयोग देने का आह्वान किया।

एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि एसआरएचयू युवाओं को स्वरोजगार मॉडल की तरफ प्रोत्साहित कर रही है।

उच्च शिक्षा वही कारगर है जो पलायन को रोके और युवाओं को उनके क्षेत्र में ही स्वरोजगार दे सके। 

‘पाणी-राखो’ आंदोलन के प्रणेता सच्चिदानंद भारती को पौड़ी जिले के उफरैंखाल क्षेत्र में वर्षा जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस वर्ष के ‘स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2020’ से नवाजा गया है।

पुरस्कार के तौर पर उन्हें पांच लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

इस दौरान एचआईएचटी के वार्षिक कैलेंडर-2021 का विमोचन भी किया गया।

समारोह के आखिर में प्रति कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इससे पहले स्वामी राम सेंटर में ट्रस्ट के संस्थापक ब्रह्मलीन डॉ.स्वामीराम को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान स्वामी राम साधक ग्राम के प्रमुख स्वामी ऋतवान भारती, विक्रम सिंह, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.सीएस नौटियाल, रजिस्ट्रार डॉ.विनीत महरोत्रा, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.रेनू धस्माना, साधना मिश्रा, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ज्योति द्विवेदी ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!