CrimeDehradunUttarakhand

बॉलीवुड फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर देहरादून में कर डाली लूट

Dehradun :Looted in Dehradun on the lines of Bollywood film Special-26

डेट –29 अगस्त 2023
टाइम –सुबह 6:15 मिनट
स्थान–निकट हेरीटेज पब्लिक स्कूल, सहस्त्रधारा रोड देहरादून
किससे हुई लूट — अमित कुमार पुत्र ईश्वर चन्द

देहरादून में बॉलीवुड फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर नकली सीबीआई अधिकारी बनकर एक गिरोह ने लूट को अंजाम दिया

ऐसे में देहरादून पुलिस भी इस मामले की जानकारी मिलने पर सकते में आ गई

क्या है मामला ?

सुबह-सुबह आ धमके नकली सीबीआई अफसर

29 अगस्त 2023 की सुबह के लगभग 6:15 बजे थे

देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर हेरिटेज पब्लिक स्कूल के नजदीक रहने वाले अमित कश्यप अपने फ्लैट पर थे

इस फ्लैट में अमित के अलावा उनका एक कर्मचारी मुकुल त्यागी और उसकी एक महिला मित्र मौजूद थी

उनके फ्लैट पर जब दस्तक हुई तो सामने तीन व्यक्ति थे

इन तीनों व्यक्तियों ने मास्क पहन रखे थे

इनमें से दो व्यक्तियों के पास पिस्टल और दो के पास वॉकी-टॉकी थे
Looted in Dehradun on the lines of Bollywood film Special-26

जबरदस्त बॉडी लैंग्वेज

गजब के कॉन्फिडेंस के साथ यह तीनों व्यक्ति अमित कुमार के फ्लैट में ठीक उसी अंदाज में दाखिल हुए जैसे की बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 में हुआ था

इन लोगों ने पिस्तौल दिखाकर एक वीडियो बनाई
उसके साथ ही इन्होंने कमरे में रखा कैश ,दो लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन और भी काफी सामान ले लिया

इन तीनों नकली सीबीआई अफसर ने उस महिला को वहीं छोड़ दिया

अमित कुमार और मुकुल त्यागी को अमित की ही कार XUV-300 में बिठाकर प्रूडेंट ट्रेडिंग अकैडमी 17 न्यू सर्वे रोड रोजगार तिराहा लेकर आए

इन लोगों ने एकेडमी में तलाशी ली और इसके बाद अमित कुमार और मुकुल त्यागी को इसी कार में बैठाकर देहरादून में घूमते रहे

इन कथित अफसर ने जब अमित कुमार से पैसे की मांग करी तो अमित कुमार ने अपने परिजनों से फोन पर बात करते हुए रुपया मांगे

इसी दौरान मौका देखकर अमित कुमार मोहब्बेवाला के पास गाड़ी से उतरकर भाग गया

इसके बाद यह तीनों कथित अफसर मुकुल त्यागी को लेकर डाट काली मंदिर पहुंचे जहां वह मुकुल त्यागी और कार को छोड़कर तीनों भाग गए

Looted in Dehradun on the lines of Bollywood film Special-26

इस वजह से पीछे लगे लुटेरे ?

दरअसल पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर जानकारी मिली कि
अमित कश्यप के पास अभिषेक नाम का एक चौथा आरोपी ट्रेडिंग का काम सीखता था
अभिषेक ने इन तीनों आरोपियों को बताया कि
अमित कश्यप शेयर ट्रेडिंग का काम करता है
वह लोगों से रुपए लेकर मार्केट में निवेश करता है
अमित कश्यप के पास कई वॉलेट हैं
जिनमें करोड़ों रुपए हो सकते है

एक वॉलेट जो हमारी जानकारी में है

उसमें करीब 95 लाख रूपये होने की जानकारी मिली थी ।

अमित कश्यप ने आशीष से 06 लाख रूपये ट्रेडिंग के लिये थे जो उसने वापस नही किये थे ।

ये रही बड़ी वजह

अगस्त के महीने में अमित कश्यप ने मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार किया था,
जिसमें उसने अपने ट्रेडिंग से सम्बन्धित
डायमण्ड प्लाट को प्रमोशन करने हेतु काफी खर्चा किया था ।
जिसमें उसने
कई लोगो को कार, मो0सा0, एलईडी, मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच गिफ्ट दिये थे

जिससे हमें विश्वास हो गया था कि अमित कश्यप के पास ठीक-ठाक पैसे है ।

जिस पर हम चारों ने मिलकर योजना बनायी कि

हम अमित कश्यप से उसका लैपटाप मोबाइल फोन लेंगे

उसके लैपटाप मोबाइल फोन में उसके वालेट से रूपयों को अपने वालेट में ट्रांसफर कर देगें ।

Looted in Dehradun on the lines of Bollywood film Special-26

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

कमजोर नब्ज को हथियार बनाने की कोशिश

इन लुटेरों ने यह जाना-समझा कि यदि हमने अमित कश्यप से रुपये लूट भी लिये

तो वह इतने रूपयों का लेखा जोखा पुलिस को नही बता पायेगा ।

इसके लिये हमने दो लाइटर वाली नकली पिस्टल,
आपस में बात करने के लिये दो वाकी टाकी
मुह छुपाने के लिये मास्क और हम इनको लेकर कहाँ जा रहे
यह ये देख न सके के लिये काला नकाब खरीदा ।

फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

हम चारों सुबह 06.15 बजे अमित के फ्लैट के पास पहुंचे गाडी में अभिषेक बैठा रहा

तथा आशीष, सोनू व सुमित मास्क लगाकर व नकली पिस्टल व एक वाकी टाकी लेकर फ्लैट में पहुंचे

जहाँ दरवाजा खुलवाकर अन्दर मौजूद अमित, मुकुल व महिला को अपना परिचय सीबीआई के रूप में दिया

तथा वीडियो बनाकर डराया धमकाया तथा वोलेट की जानकारी मांगी

लेकिन अमित व मुकुल त्यागी ने कोई जानकारी नही दी

तो उनके फ्लैट में रखे 3,25,000/-रूपये, उनके 06 मोबाइल, 02 लैपटाप, एक टैब उनके रजिस्टर,
पासपोर्ट, आधार कार्ड लेकर अमित व मुकुल त्यागी को अमित की ही गाडी में बैठाकर लेकर एकेडमी आये
और महिला को छोड दिया

आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- आशीष कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी मौहल्ला बंजारन नियर एम0आर0पैलेस नकुड ब्लाक सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष
2- सोनू पुत्र बहादुर सिंह निवासी बुरावा शहर थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा उम्र 30 वर्ष
3- सुमित कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी मौहल्ला महादेव मन्दिर नकुड सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष

वांछित अभियुक्त: अभिषेक पुत्र महेश चन्द्र निवासी: कस्बा नकुड, सहारपुर उ0प्र0 उम्र 37 वर्ष

आपराधिक इतिहास:- अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

Looted in Dehradun on the lines of Bollywood film Special-26

बरामदगी का विवरण:-

1- नगदी दो लाख रूपये (200000/-) रूपये
2- दो अदद नकली पिस्टल (घटना में प्रयुक्त)
3- दो वॉकी टॉकी (घटना में प्रयुक्त)
4- एक काले कलर का कपड़े का नकाब (घटना में प्रयुक्त)
5- Apple I-phone-02, Reshmi mobile-01, Samsung mobile-03
6- सैमसंग आई पैड 01, एचपी लैपटाप 02
7- एक आधार कार्ड मुकुल त्यागी
8- फॉरेक्स एकेडमी के ट्रेडिंग के डायरियां, दस्तावेज आदि
9- घटना में प्रयुक्त वाहन XUV300 वाहन संख्या :- UK07FK9398 सफेद रंग (घटना में प्रयुक्त)
नोट: घटना का अनावरण करने वाली टीम को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा 25000/- रू0 नगद पुरूस्कार से तथा *श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा 30,000/- रू0 नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!