Dehradun

नगर पालिका डोईवाला के गेट पर जड़ा “ताला”,सफाई-मजदूर संघ का कार्य-बहिष्कार शुरू

"Lock" installed on the gate of Municipality Doiwala, work-boycott of sanitation workers union started

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की डोईवाला शाखा ने आज नगर पालिका डोईवाला के गेट पर तालाबंदी की

इसके साथ ही जोरदार नारेबाजी के साथ उन्होंने अपना धरना-प्रदर्शन किया

उनका संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते कुछ महीनों से लगातार आंदोलन कर रहा है

क्या हैं मांगें

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के डोईवाला शाखा प्रभारी राजेश मंचल ने कहा कि

► शासन ठेकेदारी प्रथा बंद करने

► डॉ ललित मोहन रयाल् कमेटी की सिफारिश लागु करने

► सामूहिक बीमा,

►पदोन्नति

► मृतक आश्रित मामलों व

► कर्मचारी हितों के अन्य बिंदुओं पर ठोस निर्णय ले

ये लगाये नारे

► धामी सरकार होश में आओ—होश में आओ ,होश में आओ

►मजदुर एकता जिंदाबाद—जिंदाबाद,जिंदाबाद

►हल्ला बोल,हल्ला बोल

►सफाई-मजदुर एकता जिंदाबाद—-जिंदाबाद,जिंदाबाद

नगर पालिका के गेट पर जड़ा “ताला”

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने आज नगर पालिका डोईवाला के गेट पर तालाबंदी की

जिसके बाद वह दरी बिछाकर वहीं धरने पर बैठ गये

उन्होंने उत्तराखंड की धामी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर कोसा है

डोईवाला नगर पालिका के सभी पर्यावरण मित्रो ने कार्य बहिष्कार कर आमरन अनशन शुरू करने की बात कही है

सरकार पर वादे से मुकरने का आरोप

इस दौरान संघ के शाखा प्रभारी राजेश मंचल ने कहा कि उत्तराखंड धामी सरकार को सफाई कर्मचारियों कि मांगो को लेकर पिछले तीन महीने से लगातार ज्ञापन दिया जा रहा है

सचिवालय का दो बार घेराव भी कर चुके है

सफाई कर्मियों के साथ क्षेत्रवाद और जातिवाद के भेदभाव का आरोप

12 फरवरी को पुरे उत्तराखंड के सफाई कर्मियों ने जब सचिवालय का घेराव किया था

तब सचिवालय मे मुख्य सचिव द्वारा सभी मांगो को मान लेने का आश्वासन दिया था

और विधानसभा सत्र मे सभी प्रस्ताव पास करने का भी आश्वासन दिया था

मगर बड़े खेद कि बात है कि इस सदन मे सफाई कर्मियों का एक भी प्रस्ताव नहीं रखा गया

सरकार कही न कही सफाई कर्मियों के साथ क्षेत्रवाद और जातिवाद वाला भेदभाव कर रही है .

उन्होंने बताया कि अब भी सरकार कि और से कोई सकरात्मक जवाब नहीं आता तो आमरण अनशन किया जायेगा

तालाबंदी और प्रदर्शन में ये रहे शामिल

इस मौक पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा डोईवाला के शाखा प्रभारी राजेश मंचल शाखा सरक्षक सुरेंद्र मंचल, अध्यक्ष राजू लॉट, कार्यकारी अध्यक्ष बीरु गोडियाल,महासचिव रोहित ढिंगिया उपाध्यक्ष बिजेन्दर बागड़ी अंकित टांक,विकास चंद्रपाल, शिवा अनील कुमार,सूरज मोहन, सोम सिंह बीरु, नरेश, रमेश, विकास, सौरभ, सचिन टांक देवांशु, रजत, आदि मौजूद थे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!