दूधली इंटर कॉलेज में बालिकाओं ने “जूडो कराटे” में आजमाया हाथ, सीखे “सेल्फ डिफेन्स” के गुर

सामाजिक कार्यकर्ता ललित पंत से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज दुधली में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए एक दिवसीय आत्मरक्षा और जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आज आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 50 बालिकाओं को आत्मरक्षा एवं जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया गया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राजीव सकलानी के द्वारा छात्राओं को जूडो कराटे का अभ्यास कराया गया.
डोईवाला कोतवाली से उपस्थित रचना रावत के द्वारा उत्तराखंड पुलिस विभाग की “गौरा ऐप” के बारे में जानकारी दी गई.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून :कार्यक्रम में उपस्थित उमा बिजलवान के द्वारा उत्तराखंड सरकार की विभागीय योजनाओं की जानकारी भी बालिकाओं को दी गई कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता ललित पंत ने किया.
कार्यक्रम में पूर्व दर्जा धारी राज्यमंत्री करण बोरा,अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज दुधली के उप प्रधानाचार्य राजेंद्र शाह ,अभिभावक संघ उपाध्यक्ष अजय रावत ,महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट राजीव सकलानी ,सहायक नंदन नेगी, प्रधानाचार्य सुधांशु असवाल, कार्यक्रम संयोजक बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर दूधली फील्ड उषा बिजल्वाण, सुपरवाइजर कुआं वाला फील्ड सरोजनी, उप प्रधान प्रेमा पांडे ,मुकेश ,मनीष थापा,सुशीला आनंदी जोशी, माया ,आकांक्षा ,सुमन वर्मा, सुमन लता ,मीणा जोशी ,आशा ,सुरभि ,देवकी ,सुनीता, वंदना, अरुणा ,परमजीत कौर, जसविंदर, रजनी, राधा कमला , आदि उपस्थित रहे.