
देहरादून : आज दोपहर डोईवाला के भानियावाला फ्लाईओवर पर हरिद्वार से देहरादून की दिशा में जा रहे लोडर वाहन और एक एक्टिवा का एक्सीडेंट हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से देहरादून जा रहा एक (छोटा हाथी) लोडर वाहन DL1L AE 2483 हरिद्वार की दिशा से देहरादून की ओर जा रहा था.
तभी इसकी टक्कर आगे चल रही एक एक्टिवा UK07 BK 7220 से हुई जिसको बचाने के लिए लोडर चालक के द्वारा वाहन को बांयी दिशा में मोड़ दिया गया और वह पोल से टकरा गया.
जिसके चलते लोडर का बांयी ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही वाहन एक करवट पलट गया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज
इस एक्सीडेंट में लोडर का परिचालक प्रमोद घायल हुआ है जिसके बांये हाथ में चोट लगी है जबकि ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है.
रोड एक्सीडेंट की सूचना पर हाईवे एम्बुलेंस 1033 तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंची जिसके ईएमटी कैलाश के द्वारा घायल परिचालक प्रमोद को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.