
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107
(priyanka saini)
देहरादून : डोईवाला में लायंस क्लब द्वारा कोरोना काल में बहेतरीन
कार्य के लिए नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि MJF अशवनी काम्बोज ने बताया कि
विश्व के 212 देशो में लायंस क्लब विभिन्न सामाजिक और रचनात्मक कार्यो को कर रहा है
चाहे वह डयबिटीज अथवा कैंसर के प्रति जागरूकता हो या रक्तदान ,मोतियाँ बिंद का ऑपरेशन ,
पौधरोपण जैसे कार्य हो लायंस क्लब सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता चला आ रहा है।
लायंस क्लब डोईवाला के अध्यक्ष चंद्रमोहन कोठियाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्लब
द्वारा डोईवाला में मेल्विन जोन्स नाम से स्कूल चलाया जा रहा है
जिसके साथ -साथ सालभर लायंस क्लब सामाजिक कार्यो में अपनी भागीदारी निभा रहा है।
कोरोना काल में क्लब द्वारा आम जनता को covid के प्रति जागरूक करने और
वृक्षारोपण जैसे कार्य किये गए है।
कार्यक्रम में नगरपालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप चौहान ,
चेयरमैन श्रीमती सुमित्रा मनवाल, दिगम्बर बागड़ी को नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायन अशवनी काम्बोज ,चंद्रमोहन कोठियाल ,पवन वर्मा ,
संजय बजाज ,शेर सिंह पाल ,दीपांकर बागड़ी ,सरदार हरभजन सिंह ,
सरदार जसविंदर सिंह ,सुदेश शर्मा ,प्रवीण गुप्ता ,विजय प्रताप चौहान ,
चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ,डॉ पी के सचान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।