देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :पिछले महीने डोईवाला के एक पेट्रोल पंप मालिक के घर हुई चोरी के खुलासे
को लेकर लायंस क्लब के सदस्यों ने आज डोईवाला कोतवाल से मुलाकात की।
गौरतलब है कि 12 फरवरी को मालिक फिलिंग स्टेशन के मालिक सुदेश शर्मा के घर
उनके नौकरों के द्वारा एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
चोरों ने सुनियोजित तरीके से खाने में नशे की दवा मिलाकर घर से नगदी,जेवर पर हाथ साफ़ कर दिया था।
इसके बाद चोर भारत की सीमा से नेपाल में प्रवेश कर गये थे।
क्या जवाब दिया इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने :—
लायंस क्लब के पदाधिकारियों को कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने स्पष्ट किया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने बताया कि मामला दूसरे देश का होने के कारण हमें अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार ही कार्यवाही को अमल में लाया जाना है।
इस मामले में उत्तराखंड के गृह विभाग,केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स,
मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स,विदेश दूतावास,इंटरपोल आदि की भागीदारी होनी है।
इस पूरी प्रक्रिया में समय लगना तय है।इसलिए पुलिस चरणबद्ध तरीके से कार्यवाही को अमल में ला रही है।
इससे पूर्व लायंस क्लब पदाधिकारियों के द्वारा SDM डोईवाला को भी एक प्रार्थना-पत्र दिया गया है।
इन धाराओं में है मुकदमा दर्ज :—
डोईवाला पुलिस ने इस मामले में IPC 328 (अपराध करने के आशय से विष इत्यादि द्वारा क्षति कारित करना,सजा -10 वर्ष कारावास+आर्थिक दंड,गैर जमानती अपराध)
और IPC 381 (लिपिक या सेवक द्वारा स्वामी या नियोक्ता के कब्जे में संपत्ति की चोरी,सजा-7 वर्ष+आर्थिक दंड,गैर जमानती अपराध) में केस दर्ज किया हुआ है।
लायंस क्लब की ओर से मुलाकात करने वालों में डॉ. सचान,संजय बजाज,सुदेश शर्मा,सौरभ शर्मा,सभासद गौरव मल्होत्रा,आनंद अग्रवाल,ललित बाली आदि उपस्थित थे।