देहरादून के सिरवालगढ़ में अतिवृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त,मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
Life disrupted due to heavy rainfall in Sirwalgarh, Dehradun, Chief Minister took cognizance
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात्रि को जनपद के विकासखण्ड रायपुर अन्तर्गत मालदेवता, सेरकी गांव तथा सिरलवालगढ में अतिवृष्टि से क्षति हुई
इस मामले में मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है
जिसके बाद जिलाधिकारी ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है
ग्रामीणों ने जागकर काटी रात
कल की रात सिरवालगढ़ के ग्रामीणों पर भारी रही
रात लगभग 10:30 बजे बादल फटने के अंदाज में भयंकर मूसलाधार बारिश हुई
किसी अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हो गये
उन्होंने पूरी रात जागकर काटी
और खोल दिये जानवरों के बंधन
सांय-सांय करती काली रात के बीच गाँव में लगातार जलस्तर बढ़ने लगा
ग्रामीणों के घरों में बरसाती पानी और मलबा घुसने लगा
घबराये ग्रामीणों ने अपने गाय-भैंस आदि जानवरों की खूंटे से बंधी रस्सी को खोल दिया
ताकि वो बेमौत न मारे जाये
क्या हुई है क्षति
सिरवालगढ़ गांव में अतिवृष्टि से पेयजल की लाइन टूट गयी है
बरसाती पानी से ग्रामीणों की फसल नष्ट हो गयी है
गाँव में आवाजाही का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है
ग्रामीणों की सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त हो गयी है
ग्रामीणों के घरों में मलबा घुस आया है
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लिया संज्ञान
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को ग्रामीणों के द्वारा सारी घटना से अवगत कराया गया
जिनके माध्यम से भराड़ीसैण में उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अतिवृष्टि की जानकारी दी गयी
जिन्होंने तत्काल शासन और प्रशासन के द्वारा आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किये
सिरवालगढ़ पहुंचे अधिकारी और नेता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश पर जिलाधिकारी सोनिका ने अन्य विभागीय अधिकारीयों के साथ अतिवृष्टि से हुई क्षति का जायजा लिया
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु चमोली और युवा मोर्चा आईटी विभाग के जिला मंत्री सुबोध नौटियाल व अन्य के साथ सिरवालगढ़ पहुंचे
जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर अतिवृष्टि से हुई क्षति के बारे में जानकारी हासिल की
फोन पर हुई सीएम से वार्ता
भाजयुमो नेता हिमांशु चमोली ने अपने फ़ोन के माध्यम से वार्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से करवाई
लगभग 2 मिनट की इस वार्ता में मुख्यमंत्री ने गाँव की सभी व्यवस्थाओं को जल्द दुरस्त करने का आश्वासन दिया
विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया