डोईवाला में आबादी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, हड़कंप की स्थिति,वन विभाग मौके पर
Leopard seen in the populated area of Doiwala, panic situation, forest department on the spot

देहरादून,15 जुलाई 2025 (रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : डोईवाला के आबादी क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया है.
आज रात डोईवाला की चीनी मिल के नजदीक एक तेंदुआ देखा गया,
जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई.
सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज रात डोईवाला के वार्ड संख्या 14 निवासी रितेश सैनी अपनी धर्मपत्नी के साथ कार से डोईवाला से अपने घर खत्ता जा रहे थे.
इसी दौरान उनकी कार के सामने से एक तेंदुआ गुजरा.
सभासद प्रतिनिधि अमित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तेंदुआ डोईवाला के खत्ता मार्ग पर इंडेन गैस गोदाम की ओर जाने वाले मार्ग के नजदीक देखा गया.
तेंदुआ गैस गोदाम की ओर से सड़क के दूसरी ओर जाते हुए दिखाई दिया और सड़क पार करके गार्डन कॉलोनी की दिशा में गया.
एक स्थानीय व्यक्ति के CCTV कैमरे की फुटेज में भी तेंदुआ देखा जाना बताया जा रहा है
इस घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए की तलाश में जुट गई है.
सभासद प्रतिनिधि अमित सैनी ने सभी स्थानीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और रात में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया है.
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
मौके पर रितेश सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा,सोनू गोयल,विशाल क्षेत्री आदि उपस्थित रहे.