( लेपर्ड की धमक ) डोईवाला के सिमलास में मादा गुलदार और दो बच्चों के लगातार दिखने से दहशत में ग्रामीण
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के एक गांव में लगातार एक मादा गुलदार और उसके दो बच्चों के आतंक से ग्रामीण दहशतजदा हैं।
ग्रामीण अपनी सुरक्षा के साथ ही गुलदार के बच्चों को भी संरक्षण प्रदान करने की मांग कर रहे हैं।
सिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उमेद बोरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ हफ़्तों से एक ओर टाइगर रिज़र्व (राजाजी नेशनल पार्क) और दूसरी तरफ शिवालिक रेंज के फारेस्ट के घिरे सिमलास ग्रांट और झड़ोंद के बीच के क्षेत्र में एक मादा गुलदार दो बच्चों के साथ दिखायी दे रही है।
दो दिन पूर्व गांववासी राम सिंह के कुत्ते को गुलदार ने खा लिया जबकि कुछ दिनों पूर्व ग्रामीण भगवान दास की बछिया को भी गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था।
गुलदार अब तक गांव के कईं कुत्तों को खा गया है।परसों जब गुलदार दिखायी दिया तो गाँव वालों ने पटाखे चलाकर रात के समय उसे भगाया।
गन्ने के खेत में दिया गुलदार ने बच्चों को जन्म :–
जानकारी के मुताबिक मादा गुलदार ने एक गन्ने के खेत में अपने बच्चों को जन्म दिया है।
आज सुबह जब एक महिला दूध लेने आ रही थी तो उसने जमीन से कुछ ऊंचाई पर बने एक मचान पर गुलदार के दो बच्चों को उछल-कूद करते देखा।
गुलदार के बच्चों का हो संरक्षण :–
पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने कहा कि कईं दफा मादा गुलदार और उसके बच्चों को अलग-अलग देखा गया है जिससे उसके बच्चों पर भी जीवन का संकट है।
हमारी वन विभाग से मांग है कि गुलदार के बच्चों को वह अपने संरक्षण में ताकि उन्हें गीदड़ आदि जंगली जानवरों का शिकार होने से बचाया जा सके।